गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए - तरुणा साबे

गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए - तरुणा साबे
गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए - तरुणा साबे

गरीबों के निवाले पर डाका डालने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए - तरुणा साबे


कांग्रेस सरकार कर रही गरीबों का राशन बेचकर अपनी तिजोरियां भरने का काम - आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी ने किया बस्तर जिलें में 15 करोड़ के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन घोटाले में कार्यवाही की मांग

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ । दो दिवस पूर्व ही प्रमुख अखबार द्वारा बस्तर जिलें में गरीबो को मुफ्त बाटने वाली राशन व अन्य सामग्रियों की हेरा-फेरी का मामला सामने आया था। इस ख़बर के अनुसार कांग्रेस सरकार के दरमियान 70 हजार क्विंटल राशन उचित मूल्य के दुकानों से गायब होना बताया गया है। अब इस मामले के उजागर होने के बाद खाद्य विभाग द्वारा सभी समितियों और संचालकों को नोटिस जारी करते हुए जानकारी मांगी गई है, साथ ही 4 राशन दुकान के संचालको की लायसेंस तत्काल निरस्त की गई है।

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य और बस्तर लोकसभा की सचिव तरुणा साबे ने उक्त मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से इस मामले में संलिप्त सभी दोषी संचालको का लाइसेंस रद्द करके उन्हें भविष्य में भी किसी प्रकार के सरकारी कार्य हेतु आजीवन ब्लैक लिस्ट में डालने, संचालकों एवं समिति सदस्यों पर नामजद अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मुकदमा चलाने, सरकारी नुकसान की भरपाई और वसूली के लिए दोषियों के संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया अपनाने, उक्त सम्पूर्ण मामले में विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की मिलीभगत की भी जांच करने और सार्वजनिक वितरण के राशन एवं अन्य सामग्री को खरीदने वाले व्यापारियों की पहचान कर उनपर भी कड़ी कार्यवाही की मांग की गई गई।

आम आदमी पार्टी के तरफ़ से पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य और बस्तर लोकसभा की सचिव तरुणा साबे ने कहा है कि विभाग और कलेक्टर कार्यालय से उचित कार्यवाही ना होने की स्तिथि में पार्टी कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेगी।