पत्नी से मारपीट करने वाला पुलिस विभाग का यह कर्मचारी हुआ सस्पेंड.....शादी शुदा होने के बाद भी धोखे से रचायी थी दूसरी शादी...जनिये पूरा मामला.. देखें वीडियो




बलौदाबाजार:- पुलिस विभाग लोगों की सुरक्षा के लिए है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया जहां जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ स्टेनो की पत्नी ही सुरक्षित नहीं है। पत्नी ने स्टेनो पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, पिछले 5 सालों से स्टेनो शराब पीकर गाली-गलौज कर मारपीट करता है। इस मामले में 19 मई को स्टेनो के खिलाफ सिटीकोटवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस विभाग के एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्टेनो को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार स्टेनो पिछले 5 साल से लगातार शराब पीकर मारपीट करता था।जिससे तंग आकर पीड़िता पत्नी ने 19 मई को स्टेनो लुकेश्वर वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।उसने पति पर 5 साल से लगातार उसके साथ शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।साथ ही पत्नी का कहना है कि स्टेनो पति की पहले शादी हो चुकी थी। जिसे तलाक देने की बात कहकर स्टेनो लुकेश्वर ने प्रार्थी से शादी कर ली। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी से दुर्व्यवहार करने लगा और मारपीट करने लगा। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति पहले वाली पत्नी से मिलने जाता है और मुझे तलाक देने के लिए कहता है। मेरे तलाक देने वाली बात पर मना करने से वह मुझे बहुत मारता है।
3 महीने पहले भी पत्नी ने की थी शिकायत
पीड़िता की एक छोटी बच्ची है और वर्तमान में वह गर्भवती भी है। बावजूद इसके पीड़िता ने बताया आरोपी स्टेनो उससे शादी तोड़ने की बात करता है। जिससे बच्चों का भविष्य खतरे में है।
पत्नी ने बताया कि 3 महीने पहले भी इसकी शिकायत की गई थी, जिसके बाद मामले को सखी सेंटर भेजा गया था। जहां आरोपी को समझाइश दी गई थी। लेकिन आरोपी फिर वैसा ही व्यवहार करने लगा और लगातार मारपीट करता रहा। जिससे परेशान हेकर पीड़ित पत्नी ने स्टेनो पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था।
स्टेनो को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई जारी-एसपी
पूरे मामले में एसपी इंद्रा कल्याण एलेसेला ने बताया कि स्टेनो के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर हुई एफआईआर के आधार पर जांच की गई है।जिसके बाद आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।और आगे की कार्रवाई जारी है।
देशभर में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं स्थानीय पुलिस के पास जाकर मदद की गुहार लगाती हैं।ऐसे में अगर कोई पुलिस कर्मी खुद ही घरेलू हिंसा करता हो, तो वो शिकायतकर्तोओं की मदद करने में कितना सफल होगा, ये सोचने वाली बात है।
देखे विडियो