CG IAS ब्रेकिंग: ये आईएएस होंगे संचालक आर्थिक सांख्यिकी.... राज्य सरकार ने जारी किया पोस्टिंग आदेश..... देखिए किन्हें मिली जिम्मेदारी.....
These IAS will be the operator of economic statistics State government issued posting order




...
रायपुर 11 फरवरी 2022। आईएएस अमृत विकास टोपनो संचालक आर्थिक सांख्यिकी होंगे। राज्य शासन ने आईएएस अमृत विकास टोपनो, उपसचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन विभाग को संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत विकास टोपनो, उपसचिव छत्तीसगढ़ शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन विभाग को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आगामी आदेश तक संचालक आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।