सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर: कीमत औंधे मुंह गिरी…. कीमत में आई बड़ी गिरावट.... पूरे सप्ताह में 882 रुपये टूटा सोने का हाजिर भाव.... अभी इतनी चल रही है 10 ग्राम की कीमत.....




नई दिल्ली। बीता सप्ताह सोने और चांदी के लिए उतार चढ़ाव भरा रहा। सोने के हाजिर भाव में कभी तेजी तो कभी गिरावट का रुख दिखा। सोने की कीमतों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों ने भी असर डाला। पूरे सप्ताह के उतार चढ़ाव का आकलन करने पर सामने आया कि सोना और चांदी में आखिर में गिरावट का रुख रहा। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 464 रुपये गिरा। उसके बाद मंगलवार को सोने में 303 रुपये की तेजी आई।
बुधवार को सोना 48 रुपये और गुरुवार को 861 रुपये टूटा। सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को इसमें 188 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह उतार चढ़ाव वाले सप्ताह के खत्म होने पर सोने में कुल 882 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 222 रुपये की तेजी के साथ 47,180 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
इसी तरह हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 981 रुपये की तेजी के साथ 68,580 रुपये प्रति किलो हो गई। दिवाली से लेकर इस साल के अंत तक घरेलू बाजार में सोने की कीमत 53,500 रुपये तक जा सकती है। 15 जुलाई के बाद सोने की मांग में तेजी के साथ कीमतें भी बढ़ने की संभावना है। दिवाली से साल के अंत तक सोने की कीमत पीक पर होगी। पिछले साल सोने की कीमत 57,000 रुपये चली गई थी। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आई।