CG- पैसे नहीं देने पर बेल्ट से जमकर पिटाई VIDEO: शराब पीने के लिए रुपए नहीं दिए तो नाबालिग ने बेल्ट से पीटा.... मेरे से कबड्डी... आज तू तो गया रे.... कहकर सड़क पर पटका.... बेरहमी से पीटा और VIDEO भी बनवाया.... देखें पूरा VIDEO.......
The young man was beaten up with his belt for not paying the money Brutally beaten and also made VIDEO




...
रायपुर 15 फरवरी 2022। पैसे नहीं देने पर युवक की बेल्ट से जमकर पिटाई की गई। हमला किया गया। मामला रायपुर के कबीर नगर इलाके का है। पुलिस ने अब इस मामले में दो नाबालिगों को पकड़ा है। वीडियो में इन लड़कों की पिटाई का शिकार हुआ व्यक्ति एक स्टील प्लांट में सुरक्षाकर्मी का काम करता है। 10 से 15 मिनट तक लड़कों ने उसे पीटा, फिर जैसे-तैसे भागकर पुलिस से मदद मांगने पहुंचा। लड़के तब फरार हो गए थे। मगर अब उन्हें पकड़ लिया गया है। कबीर नगर के वाल्मीकि नगर इलाके में रात को अपने काम से लौट रहे रामकिशोर पचोरी का रास्ता दो नाबालिगों ने रोक दिया।
इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। एक ने बेल्ट निकाला और रामकिशोर पर बरस पड़ा और दूसरा नाबालिग वीडियो बना रहा था। बेल्ट से पीटते हुए नाबालिग रामकिशोर से कह रहा था- मेरे से कबड्डी... आज तू तो गया रे। यह कहकर उसने कई बार रामकिशोर को सड़क पर पटका और बेल्ट के कई वार उसके शरीर पर किए। रामकिशोर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह ड्यूटी खत्म होने के बाद वाल्मीकि नगर अपने घर जा रहा था, तभी श्मशान घाट वाली गली के पास उसे इन लड़कों ने रोका। वह कहने लगे कि हमें पार्टी करनी है आज तुम्हें तनख्वाह मिली है हमें 3 हजार रुपए दो।
शराब और कबाब की आस में लड़के रामकिशोर से वसूली करना चाह रहे थे, मगर इनकार करने पर रामकिशोर को गालियां देने लगे और इसके बाद बेल्ट उतार कर पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में रामकिशोर के हाथ, चेहरे दाहिने हिस्से और पीठ में चोट आई है। जिस जग रामकिशोर को पटककर मारा गया वहां उसकी जेब में रखे वेतन के 9 हजार रुपए भी गिर गए। वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आई और इस मामले में अब कार्रवाई की गई है। सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि घटना में शामिल दोनों नाबालिग है जिन्हें हिरासत में लिया गया है उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।