*परसिया का युवक हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार ....लक्की विनर बनाकर ठग लिए बारह हजार दो सौ रुपये..... थाने में मामला दर्ज ...*

संदीप दुबे

*परसिया का युवक हुआ ऑनलाईन ठगी का शिकार ....लक्की विनर बनाकर ठग लिए बारह हजार दो सौ रुपये..... थाने में मामला दर्ज ...*

 

ऑन लाइन ठगी का एक और मामला

संदीप दुबे

भैयाथान /ओड़गी - सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम पंचायत परसिया युवक सूरज देवांगन पिता मोहन देवांगन उम्र 21 वर्ष आनलाईन ठगी का शिकार हो गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई 2021 को रात 9:00 बजे एक अज्ञात नंबर से युवक को व्हाट्सएप ऑडियो मैसेज आया था इसमें बोला गया था कि आप जिओ नंबर का लक्की विनर हैं। लक्की विनर बनने  के चक्कर में और पच्चीस लाख रुपए की लालच में आकर युवक आधार कार्ड, पासबुक ,उस  अज्ञात व्यक्ति को भेज दिया । अज्ञात व्यक्ति डाक्यूमेंट्स पाते ही उसके खाते से बारह हज़ार दो सौ रुपए उड़ा लिए । तब युवक को पता चला कि वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है जिसकी शिकायत ओड़गी  थाना में की गई है । अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हुए  रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पतासाजी में जुड़ गई है ।