रोजगार गारंटी योजना में किये गये कार्यों का मजदूरी भुगतान दिलाने ग्रामीण ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

रोजगार गारंटी योजना में किये गये कार्यों का मजदूरी भुगतान दिलाने ग्रामीण ने जिला पंचायत सीईओ को सौंपा ज्ञापन

 

सुकमा. सोमवार को जिले के ग्राम पंचायत कोडरीपाल 02 के एक दर्जन ग्रामीणों ने रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत किये गए कार्यों के लगभग 40 लाख से अधिक राशि का भुगतान नही मिलने से परेशान होकर जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। 

 

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कोडरीपाल- 02 , जनपद पंचायत छिन्दगढ़ के मेटापाल में सन् 2020-21 को तालाब निर्माण मेटापाल लागत राशि 10 लाख , तालाब गहरीकरण लागत राशि 4.50 लाख, हांदा / रामा डबरी लागत राशि 1.60 लाख, जोगा / वामन डबरी लागत राशि 1.60 लाख, परकुलेशन टैंक लागत राशि 6 लाख, तालाब निर्माण लागत राशि 8 लाख, बंडी / हड़मा भूमिसमतलीकरण लागत राशि 1.4 लाख, तालाब निर्माण लागत राशि 10 लाख, लखमा / मुक्का भूमिसमतलीकरण लागत राशि 1.4 लाख की राशि लंबित है। उपरोक्त कार्य पूर्ण हो गया है लेकिन मजदूरों को मजदूरी भुगतान अब तक नहीं हो पाया है । इससे पूर्व भी दिसम्बर व जनवरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी , जिला पंचायत सुकमा को आवेदन देकर निवेदन किया गया था , लेकिन अब तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है । बल्कि सरपंच / उप सरपंच / सचिव / रोजागर सहायक से मिलने पर तुम जिसके पास जाना है जाओ ऐसा कहा जाता है । जिला पंचायत कार्यालय से बोल के भेजे हैं तुम फर्जी काम किये हो मजदूरी नहीं देना इसलिए हम नहीं देंगें कहा जाता है।