*भँवरखोह का रपटा पुल बाढ़ के कारण हुआ गढ्ढे में तब्दील ...*

संदीप दुबे

*भँवरखोह का रपटा पुल बाढ़ के कारण हुआ गढ्ढे में तब्दील ...*


संदीप दुबे 

• गेरुहा नाला में बना था रपटा पुल..
• नाला के उस पार बसे हैं पण्डो जनजाति....

ओड़गी / भैयाथान : सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के दूरस्थ गांव भवंरखोह के गोखनई नदी उफान पर है । जिसमें गेरुहा नाला जाकर मिलता है ।नाले में रपटा पुल बनाया गया था परन्तु लगातार 4-5 दिनों से मूसलाधार बारिश होने के कारण नाले में बंधा रपटा पुल भारी गड्डे में तब्दील हो गया है। जबकि नाले के उस पार पण्डो जनजाति के लोग निवास करते हैं। जिनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है उनके मवेशी जंगल में चरने जाते हैं तो बाड़ में ही फंस जाते हैं । जिसके कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।वहां उपस्थित लोगों को समझाइश दी जा रही है कि भरे हुए नाले में खुद को , मवेशियों को या वाहन को ना डाले। क्योंकि किसी भी समय नाले में अनुमान से ज्यादा बाड़ आ सकती है और कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। क्योंकि नाला जंगल की ओर से निकालते हुए पास में ही गोखनई नदी से मिलता है । वहां निवासित पण्डो जनजातीयो ने जल्द से जल्द रपटा पुल की बजाय बड़े पुल बनवाने के लिए प्रशासन से मांग किए हैं।