CG ब्रेकिंग : इस आदिवासी कन्या आश्रम के जर्जर भवन की छत गिरी, चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियां हुई घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, पढ़िए पूरी खबर ....

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में संचालित महात्मा गांधी आदिवासी कन्या आश्रम में एक जर्जर भवन की छत गिरने से वहां मौजूद बच्चियां घायल हो गई है. वहीं बाकि बच्चे और अधीक्षिका बाल-बाल इस हादसे में बचे.

CG ब्रेकिंग : इस आदिवासी कन्या आश्रम के जर्जर भवन की छत गिरी, चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियां हुई घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, पढ़िए पूरी खबर ....
CG ब्रेकिंग : इस आदिवासी कन्या आश्रम के जर्जर भवन की छत गिरी, चपेट में आने से 2 मासूम बच्चियां हुई घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती, पढ़िए पूरी खबर ....

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक में संचालित महात्मा गांधी आदिवासी कन्या आश्रम में एक जर्जर भवन की छत गिरने से वहां मौजूद बच्चियां घायल हो गई है. वहीं बाकि बच्चे और अधीक्षिका बाल-बाल इस हादसे में बचे. बताया जा रहा है कि यह भवन सालों से जर्जर हालत में है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. प्रशासन की अनदेखी के चलते कई सालों से छोटे-छोटे बच्चियां इसी जर्जर भवन में रहने को मजबूर हैं. इधर घायल दो बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि छिंदगढ़ ब्लॉक में पिछले कई सालों से महात्मा गांधी आदिवासी कन्या आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. सोमवार को अधीक्षिका के कमरे में कुछ बच्चियां और अधीक्षिका खुद बैठी हुई थी, अचानक जर्जर हो चुकी भवन की छत भरभरा कर सीधे नीचे गिर गई. यहां दो बच्चियां तखत पर बैठी हुई थीं जिनके सिर पर चोट आई है और बाकी बच्चियों ने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई. अधीक्षिका ने बताया कि कई बार पत्र लिखकर प्रशासन को भवन की जर्जर स्थिति को लेकर अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक इसके मरम्मत का कार्य नहीं हो सका है. खासकर बारिश के मौसम में हमेशा जर्जर भवन के धराशाई होने का डर बना रहता है. वही सोमवार को अधीक्षिका के कमरे की छत भरभरा कर गिर गई, गनीमत रही कि उस वक्त ज्यादा संख्या में बच्ची उनके कमरे में मौजूद नहीं थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.