कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला द्वारा किया गया

कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला द्वारा किया गया
कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला द्वारा किया गया

मनेंद्रगढ़। सरगुजा चेस जोन डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य संतोष कुमार जैन नेशनल आर्मी ट र मनेंद्रगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल ग्रैंड इंम्पीरिया वीआईपी रोड रायपुर में आयोजित किया गया इस बैठक में प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया उपाध्यक्ष ललित भंसाली महासचिव विनोद राठी सचिव हेमंत कुटे और कोषाध्यक्ष प्रदीप दास के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ राज्य की वरिष्ठ खिलाड़ी गण शतरंज के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाले भूतपूर्व खिलाड़ी तथा शतरंज संघ को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल शुक्ला छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के केटीएस रेड्डी के साथी साथ छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिनिधियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन रायपुर जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला द्वारा किया गया।

   शतरंज खेल के प्रचार प्रसार एवं विकास में पूरे दिन उपस्थित अतिथियों द्वारा चिंतन मनन किया गया और पूरे वर्ष का एक कैलेंडर निर्धारित किया गया जिसके माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में बच्चों को शतरंज संबंधी विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं की जानकारी विभिन्न आयु समूह की साथी साथ महिला वर्ग की शतरंज प्रतिस्पर्धा ओं के आयोजन के साथ साथ शतरंज के प्रशिक्षण संबंधी विभिन्न प्रकार की बातों पर चिंतन मनन किया गया। यह निष्कर्ष निकाला गया कि चैस इन स्कूल के माध्यम से प्रत्येक जिले से 5 स्कूलों को संबद्ध किया जाएगा और इन स्कूलों के माध्यम से बच्चों को शतरंज खेल सीखने संबंधी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय नियमों की जानकारी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर राष्ट्रीय स्तर तथा प्रदेश स्तर पर विभिन्न आयु समूह में बालक बालिकाओं की जो भी शतक प्रतिस्पर्धा में आयोजित हो रही हैं या फिर सितंबर माह में मुख्यमंत्री ट्रॉफी खेल प्रतियोगिता आयोजित हो रही है इसके संबंध में विचार विमर्श किया गया।

     यह उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के मध्य मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के सौजन्य से आयोजित निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ की सराहना करते हुए संघ के महासचिव ने कहा कि प्रत्येक जिला इकाई को इसी प्रकार अपने अपने जिले में निशुल्क प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करना चाहिए इन शिविरों के माध्यम से नवीन प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने में सुविधा होती है शतरंज का प्रचार प्रसार तो होता ही है शतरंज के अंतरराष्ट्रीय नियमों संबंधी जानकारी बच्चों को सरलता से प्राप्त हो जाती है। इस अवसर पर गत वर्ष में विभिन्न जिला संघों द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पदाधिकारियों को प्रदेश शतरंज संघ द्वारा सम्मानित किया गया। विश्वनाथ मनियम, सरगुजा चेस जोन डेवलपमेंट कमेटी, एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव सरोज वैष्णव के अतिरिक्त सरगुजा जिला शतरंज संघ के सचिव आदरणीय तिवारी जी, कोरिया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डी सेनगुप्ता, फीडे आर्बिटर एवं ट्रेनल अनीस अंसारी के साथ ही साथ पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए शतरंज पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के द्वारा विभिन्न स्कूलों के माध्यम के निशुल्क शतरंज प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन इस ग्रीष्ण में काल में किया जावेगा। स्थानीय पलकों से अनुरोध है कि अपने बालक बालिकाओं को शतरंज के प्रशिक्षण हेतु मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव से संपर्क करना चाहिए। सभी प्रशिक्षण शिविर मनेंद्रगढ़ अंचल में निशुल्क आयोजित किए जाएंगे किसी भी बालक बालिकाओं से किसी भी प्रकार की कोई भी धनराशि या अन्य कोई वस्तु शुल्क के रूप में नहीं ली जाएगी।

   मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष संगीता तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शतरंज संघ द्वारा शतरंज के प्रचार प्रसार हेतु शतरंज के विकास हेतु शतरंज के प्रशिक्षण हेतु तथा शतरंज की विभिन्न प्रकार की प्रतिभाओं के आयोजन में मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ सतत प्रयत्नशील है। यह उल्लेखनीय है कि विगत कई दशकों से मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा समय-समय पर शतरंज की प्रतियोगिताएं शतरंज के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते रहे हैं जिसमें स्थानीय नव  नौनिहाल, शतरंज संबंधी विभिन्न अंतरराष्ट्रीय नियमों एवं शतरंज खेलने की विभिन्न प्रकार की तकनीकों से अवगत होते रहे हैं।