CG - भारतीय जनता पार्टी के 45 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न शक्ति केंद्र में मनाया जा रहा है, चाय पर चर्चा लाभार्थियों से किया...




भारतीय जनता पार्टी के 45 वे स्थापना दिवस पर विभिन्न शक्ति केंद्र में मनाया जा रहा है
मां दंतेश्वरी शक्तिकेंद्र में स्थापना दिवस पर हुई लाभार्थियों से चाय पर चर्चा
जगदलपुर : "मां दंतेश्वरी वार्ड में आज राजेंद्र नगर,गंगा नगर,मां दंतेश्वरी वार्ड के सभी लाभार्थियों से भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मख्य अथिति सुरेश गुप्ता ने चाय पर चर्चा किया और केंद्र सरकार की योजनाओं से मिल रहे लाभ को सभी लाभार्थियों से उनके विचार और सुझाव भी लिया गया।
इस कार्यकर्म में शक्तिकेंद्र के प्रभारी मनोहर दत्त तिवारी सहप्रभारी प्रकाश झा सहयोजक राजपाल कसेर सह संयोजक दसरथ गुप्ता के साथ बूथ अध्यक्ष गणेश दास,मनिमा सागर,अजय बहादुर, सिकंदर दास,तारा गुप्ता,आशा साहू के साथ महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधा मिश्रा,लक्ष्मी कश्यप,वरिष्ठ धर्मपाल महावार,सुखदेव मेश्राम,पांडे ,माधवी,मंडल,रंजिता पाणिग्रही,रुकमनी यादव,सुमनी ठाकुर, लचनदाई ठाकुर, सदीप गुप्ता, अवनीश मिश्रा,दिनेश झा,सुलोचना मंडावी,कमल श्रीवास्तव, ब्रिजेश शर्मा, विरेंद बोहते, लक्ष्मी मंडावी,शांति नाग,शांति यादव,गीता ठाकुरअनिता दास,गोमती सागर,पार्वती सागर, रीना बघेल,के साथ सभी बूथ के सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।