CG- रिश्वतखोर महिला पटवारी सस्पेंड VIDEO: रिटायर्ड आर्मी जवान से घूस लेना महिला पटवारी को पड़ा भारी.... काम के बदले पैसे लेने पर पटवारी निलंबित.... देखें वायरल VIDEO.....

Chhattisgarh Patwari suspended, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect कांकेर (Kanker)। रिश्वत लेते महिला पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (video of woman patwari taking bribe viral on social media) हो रहा है. महिला पटवारी टामीका मंडावी ने रिटायर्ड सेना के जवान से 5000 रुपये की रिश्वत (Woman Patwari Tamika Mandavi demanded a bribe of Rs 5000 from a retired army jawan) मांगी. महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (lady Patwari has been suspended with immediate effect) किया गया है. मामला कांकेर शहर (Kanker city) से लगे ग्राम दशपुर (village Dashpur) का है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)

CG- रिश्वतखोर महिला पटवारी सस्पेंड VIDEO: रिटायर्ड आर्मी जवान से घूस लेना महिला पटवारी को पड़ा भारी.... काम के बदले पैसे लेने पर पटवारी निलंबित.... देखें वायरल VIDEO.....
CG- रिश्वतखोर महिला पटवारी सस्पेंड VIDEO: रिटायर्ड आर्मी जवान से घूस लेना महिला पटवारी को पड़ा भारी.... काम के बदले पैसे लेने पर पटवारी निलंबित.... देखें वायरल VIDEO.....

Chhattisgarh Patwari suspended, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect

 

कांकेर (Kanker)। रिश्वत लेते महिला पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (video of woman patwari taking bribe viral on social media) हो रहा है. महिला पटवारी टामीका मंडावी ने रिटायर्ड सेना के जवान से 5000 रुपये की रिश्वत (Woman Patwari Tamika Mandavi demanded a bribe of Rs 5000 from a retired army jawan) मांगी. महिला पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित (lady Patwari has been suspended with immediate effect) किया गया है. मामला कांकेर शहर (Kanker city) से लगे ग्राम दशपुर (village Dashpur) का है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)

 

 

 

जमीन कागजात की नकल निकालने के लिए महिला पटवारी ने रिटायर्ड आर्मी जवान (retired army jawan) से घूस मांगी थी. वायरल वीडियो (Viral Video) में महिला पटवारी रिटायर्ड आर्मी जवान (retired army jawan) को बता रही है कि इस काम का रेड 5 हजार रुपये है. इसके बाद 2 हजार रुपये लेकर अपने पर्स में रख लेती है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर में महिला पटवारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. तहसील कांकेर के पटवारी हल्का नंबर- 26 बेवरती की पटवारी टामिका मण्डावी को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)

 

 

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर नियत किया गया है, इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. काम के बदले पैसे लेने का वीडियो सामने आने के बाद महिला पटवारी को निलंबित कर दिया गया. जमीन कागजात की नकल निकालने के नाम पर महिला पटवारी एक सेवानिवृत्त जवान जवान से पैसों की मांग कर रही थी. उन्हें बता रही थी कि इस काम का रेट 5 हजार रुपये तय है. फिर 2 हजार रुपए लेकर अपनी पर्स में रख लेती है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)

 

 

सेना के सेवानिवृत्त जवान भीखम साहू को जमीन दस्तावेज की नकल निकलवानी थी, जिसके लिए वे महिला पटवारी कामिका मंडावी से मिले. कामिका मंडावी ने इस काम को करने के लिए उनसे पांच हजार रुपयों की डिमांड की. कहा कि इस काम का यही रेट है, आपको पहले ही बता चुकी हूं. बाकी आपके लिए जो सही हो वह दे दें. इसके बाद जवान भीखम उन्हें दो हजार रुपये दिए, जिसे महिला पटवारी अपनी पर्स में रख लेती हैं. और फिर कुछ देर बातचीत के बाद दोबार जवान दो हजार रुपये देता है तो उसे भी महिला पटवारी अपनी पर्स में रखकर मुस्कुराने लगती है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)

 

 

जवान ने पूरा घटना का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया है. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही ये सोशल मीडिया पर चलना शुरू हो गया था. शाम तक एसडीएम ने मामले में संज्ञान लिया और महिला पटवारी को सस्पेंड कर दिया. निलंबन अवधि में महिला पटवारी कामिका मंडावी को राजस्व कार्यालय कांकेर में अटैच किया गया है. (Kanker, video of woman patwari taking bribe going viral on social media, Woman Patwari Tamika Mandavi demanded bribe of Rs 5000 from a retired army jawan, lady Patwari has been suspended with immediate effect)