VIDEO: महिला के ऊपर चढ़कर दारोगा ने की पिटाई..... साथ चलने से महिला ने किया मना तो दारोगा ने पटककर पीटा.... छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कही ये बड़ी बात.... देखें वायरल VIDEO.....

VIDEO: महिला के ऊपर चढ़कर दारोगा ने की पिटाई..... साथ चलने से महिला ने किया मना तो दारोगा ने पटककर पीटा.... छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कही ये बड़ी बात.... देखें वायरल VIDEO.....


कानपुर 18 जुलाई 2021। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के भोगनीपुर में दुर्गदासपुर गांव में महिला के ऊपर चढ़कर दरोगा ने पिटाई कर दी। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला जमीन पर पड़ी है और दरोगा उसके ऊपर बैठा है। दरोगा ने एक महिला से बदसलूकी की। इस पर गांव की महिलाएं पुलिस से भिड़ं गईं। आक्रोशित दरोगा ने एक महिला को जमीन में पटकर बुरी तरह पीटा। इससे तनाव का माहौल बन गया। 

 

चौकी इंचार्ज पुखरायां महेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ दुर्गदासपुर गांव में छानबीन करने गए थे। पुलिस ने गांव पहुंचने के बाद वहां मिले शिवम से आरेापित के घर के बावत पूछतांछ की। आरोप है कि उसने साथ जाकर आरेापित का घर बताने से इनकार किया तो पुलिस ने उसके साथ गाली गलौज करने के साथ पीट दिया। बचाने पहुंची उसकी मां को भी दरोगा ने जमीन में पटककर पीटा। इससे वहां मौजूद महिलाएं पुलि स से उलझ गई। बावल बढ़ता देख पुलिस कर्मी महिला अनीता व शिवम को  वहां से हिरासत में लेकर कोतवाली आ गए।

 

महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में जांच का निर्देश दिया है। यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस लूट के आरोपी सुरजीत सिंह को पकड़ने गई थी। यहां रास्ते में जुआ हो रहा था। पुलिस ने जीप रोकी तो जुआ खेल रहे लोग भाग निकले और वहां मौजूद एक महिला समेत अन्य लोगों ने पुलिस को घेर लिया। महिला ने दारोगा पर घूस मांगने, अभ्रदा और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं दारोगा ने महिला पर अभ्रदा और एकजुट होकर हमला करने और एक आरोपी को छुड़ाने का आरोप लगाया है।

 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि "प्रधानसेवक वाराणसी में सरकार के इसी व्यवहार की तारीफ कर रहे थे, योगी सरकार की पुलिस का महिला सम्मान"। 

 


देखें वीडियो