CG- सीधी भर्ती BIG NEWS: CG लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञापन.... इन पदों पर होगी सीधी भर्ती.... सैलरी 177500 तक.... जानिए आवेदन की अंतिम तिथि से लेकर सब कुछ.... देखें नोटिफिकेशन.....




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने यूनानी चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सक (यूनानी) के पद पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यूनानी चिकित्सा अधिकारी/ चिकित्सक (यूनानी) के पद पर सीधी भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18/01/2022 मध्यान्ह 12:00 बजे से 16/02/2022 रात्रि 11:59 बजे तक है। विज्ञापित पद हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। उपरोका परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क व पोर्टन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग / कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है।
उपरोक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 18/01/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 16/02/2022 रात्रि 11:50 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 17/02/ 2022 अपरान्ह 12:00 बजे से 21/02/ 2022 रात्रि 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। ऑनलाईन आवेदन में सशुल्क त्रुटिसुधार का कार्य त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 22/02/2022 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 26/02/2022 रात्रि 11:30 बजे तक किया जा सकेगा। उक्त शुल्क त्रुटि सुधार हेतु 100/- रूपये एक सौ शुल्क लिया जाएगा। उक्त समुल्य त्रुटि सुधार का कार्य केवल एक बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
पद का विवरण, वेतनमान, शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य :-
पद का नाम 2- यूनानी चिकित्सा अधिकारी / चिकित्सक
(ii) सेवा श्रेणी राजपत्रित द्वितीय श्रेणी
(iii) वेतन मैट्रिक्स :- लेवल-12 (56100-177500) इसके अतिरिक्त राज्य शासन शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।
(iv) आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं - (क) भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से यूनानी
चिकित्सा पद्धति में स्नातक उपाधि इन्टर्नशिप सहित।
(ख) छत्तीसगढ़ आयुर्वेद, यूनानी तथा प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड में स्थायी पंजीयन।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें.....