BIG NEWS- 31 दिसंबर तक देश में लॉकडाउन?.... सोशल मीडिया में धड़ल्ले से मैसेज वायरल.... क्या 31 दिसंबर तक भारत बंद का किया गया है ऐलान?.... जानें इस वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई.....




...
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है की कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें। मैसेज पूरी तरह फर्जी और झूठा है। इसलिए इस मैसेज पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करें। PIB फैक्ट चेक ने यह जानकारी दी है।
PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करके कहा है कि सोशल मीडिया पर सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है। उसने बताया है कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के संबंध में ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है। उसका कहना है कि कृप्या ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को आगे शेयर नहीं करें। इसलिए अगर आप भी व्हाट्सऐप या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी तस्वीर देखते हैं, तो इससे सावधान हो जाएं।
यह पूरी तरह झूठी और फर्जी है। यह कुछ शरारती लोगों द्वारा अफवाह या फेक न्यूज फैलाने का एक तरीका है। इससे बेहद सावधान रहने की जरूरत है। यह मैसेज आगे भी शेयर न करें। इससे बड़े स्तर पर लोगों के बीच अफवाह और अफरा-तफरी फैल सकती है। कोरोना माहामारी के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर ऑनलाइन बिताते हैं। ऐसे में साइबर अपराधी और कुछ शरारती लोग भी इसका फायदा उठा रहे हैं। और लोगों को धोखाधड़ी और गलत जानकारी का शिकार बना रहे हैं। फेक न्यूज के मामले भी बेहद बढ़ गए हैं।