बस्तर की खस्ता हाल शिक्षा व्यवस्थाओं के खिलाफ बस्तर की जनता का हल्ला बोल (जय बस्तर)

बस्तर की खस्ता हाल शिक्षा व्यवस्थाओं के खिलाफ बस्तर की जनता का हल्ला बोल (जय बस्तर)

जगदलपुर। जनता कांग्रेस जे, बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा व बी एड, डी एड बेरोजगार छात्र संघ के सयुक्त नेतृव में बस्तर जिले के शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 दिसंबर को शिक्षा विभाग के समक्ष विरोध प्रदर्शन।

आओ बस्तर के शिक्षित बेरोजगारों , पालकों,जागरूक निवासियों ,खस्ता हाल शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवाज उठाओ , नव बस्तर निर्माण के लिए कदम उठाओ।

आप सभी से निवेदन है। बस्तर के प्रत्येक घर  व बस्तर हित से जुड़े मुद्दो के संघर्ष की अपील को अधिक से अधिक सोसल मीडिया में शेयर करे।