मसीह समाज के सेफी डाइसेस के बिशप उपाधि के कार्यक्रम में उपस्थित हुए मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस (जे) के नेता नवनीत चांद ने दी शुभकामनाए - अजय बघेल/राहुल कुमार पांडेय




जगदलपुर। बस्तर के जगदलपुर मसीह समाज के "CEFI -DIOCES THE BISHOP CONSECRATION CEREMONY OF RAV. DR. RAKESH DASS" जी के बिशप उपाधि के लिए आयोजित कार्यक्रम में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद हुए उपस्थित और सभी उपाधि प्राप्त सम्मानित जनों को दी उपाधि प्राप्ति की आशिम शुभकामनाए,और बस्तर विकास व अधिकार के जनहित के संघर्ष में हमेशा की तरह अपना मारदर्शन सहयोग देने की रखी अपील..
इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल, शहर युवा अध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय उपस्थित थे।