The Most Dangerous Prison in The World : ये है 'दुनिया का सबसे खतरनाक जेल', यहाँ रहते है इंसानी मांस खाने वाले कैदी...
The Most Dangerous Prison in The World: This is the 'most dangerous prison in the world', prisoners who eat human flesh live here... The Most Dangerous Prison in The World : ये है 'दुनिया का सबसे खतरनाक जेल', यहाँ रहते है इंसानी मांस खाने वाले कैदी...
The Most Dangerous Prison in The World :
नया भारत डेस्क : जेलों में वैसे तो हर तरह के अपराधियों को रखा जाता है, लेकिन जो बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं, उनको रखने के लिए जेलों में अलग सेल भी बनाए गए होते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि ‘दुनिया की सबसे खतरनाक जेल’ कौन सी है और कहां है? दरअसल, रूस में एक जेल है, जिसका नाम ब्लैक डॉल्फिन है. इसे रूस की सबसे पुरानी जेलों में से एक माना जाता है. वैसे कहते हैं कि यह दुनिया की सबसे कुख्यात जेलों में से एक है, जिसमें दुनिया के कुछ सबसे खूंखार सीरियल किलर्स और नरभक्षी कैदी बंद हैं. (The Most Dangerous Prison in The World)
मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जेल में करीब 700 रेपिस्ट, हत्यारे और इंसानों का ही मांस खाने वाले यानी नरभक्षियों को रखा गया है, जो बिना पैरोल के जीवन काट रहे हैं. वहां उन्हें एक्सरसाइज करने की भी अनुमति नहीं है. यहां तक कि उन्हें अपने सेल से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं है. ऐसा कहा जाता है कि इस जेल से बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता मौत ही है. (The Most Dangerous Prison in The World)
24 घंटे कैदियों पर रखी जाती है नजर
हाई सिक्योरिटी वाली इस जेल में सिर्फ विशेष रूप से प्रशिक्षित गार्ड को ही काम पर रखा गया है, जो चौबीसों घंटे खतरनाक कैदियों पर नजर रखते हैं. यहां तक कि अगर उन कैदियों को कभी इमरजेंसी में सेल से बाहर जाने की अनुमति दी जाती है, तब उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां जिन 700 खतरनाक कैदियों को रखा गया है, उन्होंने मिलकर लगभग 3,500 लोगों की हत्याएं की हैं यानी प्रति कैदी पांच हत्याओं का औसत है, जो अपराध का भयानक स्तर है. (The Most Dangerous Prison in The World)
सिर्फ किताबें, न्यूज पेपर पढ़ने की अनुमति
ऐसा कहा जाता है कि इस खतरनाक जेल में कोई कैफेटेरिया नहीं है, बजाय इसके कैदी दिन में चार बार खाना खाते हैं. उनके खाने में सूप और ब्रेड भी शामिल होते हैं. खाने के अलावा यहां कैदियों को सिर्फ किताबें पढ़ने, न्यूज पेपर पढ़ने और रेडियो सुनने की अनुमति है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस जेल में निकोलाई अस्तानकोव नाम का एक कैदी बंद है, जो एक पूरे परिवार की हत्या करने और उनके शवों को जंगल में जलाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. (The Most Dangerous Prison in The World)
कैदी ने बताई थी रूह कंपाने वाली सच्चाई
इसके अलावा यहां व्लादिमीर निकोलायेव नाम का भी एक कैदी बंद है, जिसे रूस के सबसे कुख्यात हत्यारों में से एक माना जाता है. एक वीडियो साक्षात्कार में उसने हत्या की एक दिल दहला देने वाली कहानी बयां की थी. उसने बताया था कि उसने नशे में लड़ाई के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी और उसके बाद उसका मांस पकाकर खा गया था. इंटरव्यू के दौरान उसने बताया था कि उसने अपने एक दोस्त को भी कंगारू का मांस कहकर इंसानी मांस दे दिया था और उस दोस्त के पूरे परिवार ने उसे खाया था. हालांकि उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं था कि वो इंसानी मांस था. (The Most Dangerous Prison in The World)
Sandeep Kumar
