UPSC Success Story : सही मायनों में किसे लेनी चाहिए UPSC की कोचिंग...? IAS सलोनी ने बताया, दिए ये टिप्स...

UPSC Success Story: Who should truly take UPSC coaching...? IAS Saloni told, gave these tips... UPSC Success Story : सही मायनों में किसे लेनी चाहिए UPSC की कोचिंग...? IAS सलोनी ने बताया, दिए ये टिप्स...

UPSC Success Story : सही मायनों में किसे लेनी चाहिए UPSC की कोचिंग...? IAS सलोनी ने बताया, दिए ये टिप्स...
UPSC Success Story : सही मायनों में किसे लेनी चाहिए UPSC की कोचिंग...? IAS सलोनी ने बताया, दिए ये टिप्स...

UPSC Success Story: 

 

नया भारत डेस्क : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा पास करना और आईएएस, आईपीएस या आईएफएस अधिकारी बनना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन केवल कुछ ही ऐसे लोग होते हैं, जो इस परीक्षा में सफलता हासिल कर पाते हैं। हम सभी जानते हैं, कि इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवारों दो से तीन साल की कड़ी तैयारी करनी पड़ती है, वहीं कुछ ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं तो सेल्फ स्टडी के दम पर यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर लेते हैं। उन्हीं होनहार उम्मीदवारों में सलानी वर्मा का नाम भी शामिल हो गया है। (UPSC Success Story)

बता दें, आईएएस अधिकारी सलोनी वर्मा ने साल 2020 में ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 70 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की थी। सलोनी झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। (UPSC Success Story)

आसानी से नहीं मिली UPSC में सफलता

सलोनी दो बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं और अपने दूसरे प्रयास में सफल रहीं। उन्होंने 70वीं रैंक हासिल की। सबसे दिलचस्प बात यह है कि आईएएस सलोनी वर्मा ने पूरी तरह से सेल्फ स्टडी की और परीक्षा में सफलता हासिल की। कम उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो बिना कोचिंग के इस परीक्षा का पास कर लेते हैं। (UPSC Success Story)

IAS सलोनी ने दिए ये टिप्स

सलोनी के अनुसार, सभी उम्मीदवारों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण है कि वे पहले अपनी इंटरेस्ट को पहचानें और फिर उसके अनुसार एक प्लान तैयार करें और उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ें। (UPSC Success Story)

क्या जरूरी है कोचिंग जाना?

सलोनी वर्मा के अनुसार, यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए कोचिंग कक्षाओं में जाना जरूरी नहीं है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी के पास उचित मार्गदर्शन नहीं है, तो उन्हें कोचिंग कक्षाओं में जाना चाहिए, लेकिन परीक्षा पास करने के लिए सबसे जरूरी आपका आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम है। (UPSC Success Story)

तैयारी करने से पहले की थी ये प्लानिंग

एक मीडिया पोर्टल को आईएएस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी कैसे शुरू की। उन्होंने पहले यह सुनिश्चित किया कि वह सिलेबस को समझ लें और फिर अपने लिए एक शेड्यूल तैयार करना शुरू कर दिया। साथी उम्मीदवारों के लिए उनकी सलाह है कि व्यक्ति को रणनीति बनाकर और एक सख्त शेड्यूल का पालन करके पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने उन्हें लक्ष्य से न भटकने और नियमित रूप से पढ़ाई और राइटिंग प्रैक्टिस करने की सलाह दी है। (UPSC Success Story)