समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई की बैठक सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में संपन्न हुई…

The meeting of Samagra Brahmin Parishad, Bilaspur district unit of Chhattisgarh was held at Muskan Bhawan located in Sarkanda

समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई की बैठक सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में संपन्न हुई…
समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई की बैठक सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में संपन्न हुई…

The meeting of Samagra Brahmin Parishad, Bilaspur district unit of Chhattisgarh was held at Muskan Bhawan located in Sarkanda

बिलासपुर -: समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जिला ईकाई की बैठक आज सरकंडा स्थित मुस्कान भवन में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित संगठन सहयोगियों द्वारा संगठन विस्तार सहित संगठनात्मक कार्य में सक्रियता के संबंध में सुझाव प्रस्तुत किया गया.

समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् छत्तीसगढ़ की प्रदेश सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा ने बैठक के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि बिलासपुर शहर की शहर अध्यक्ष श्रीमती राही दुबे एवं मातृशक्ति की बिलासपुर संभाग संयोजक श्रीमती सुषमा पाठक जी ने बैठक का संचालन करते हुए संगठन की बिलासपुर ईकाई से जुड़े सहयोगियों की सक्रियता एवं विविध संगठनात्मक कार्य हेतु यथोचित आर्थिक सहयोग देने का सुझाव दिया गया. मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश महासचिव श्रीमती गीता तिवारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शशि द्विवेदी ने समाज हित में संगठनात्मक उद्देश्यों के अंतर्गत ब्राह्मण समाज को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने वाले कार्यों के संचालित करने की बात कही. युवा परिषद् के प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख पं.रुपेश शुक्ला, बिलासपुर जिलाध्यक्ष पं.कृष्ण कुमार पांडेय एवं नवनियुक्त बिलासपुर शहर अध्यक्ष पं.आदर्श शर्मा ने संगठन स्थापना के तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजित संगठन विस्तार पखवाड़ा की जानकारी प्रदान करते हुए बिलासपुर के शहरी एवं जिला क्षेत्र के स्वजन युवाओं को सनातन धर्म एवं समाज हित में अपनी सक्रिय सहभागिता करने हेतु समग्र ब्राह्मण परिषद् से जुड़ने का आव्हान किया.

बैठक में संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डा.भावेश शुक्ला "पराशर" ने उपस्थित संगठन सहयोगियों के सुझाव एवं शिकायत के संदर्भ में संबोधित करते हुए कहा कि समाज हित में संगठन का कार्य करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. सामाजिक संगठन में संख्या बल की अपेक्षा सक्रिय मानसिकता अधिक मायने रखती है. समाज सेवा के नाम पर निर्मित सामाजिक संगठनों को मजाक बनाकर केवल फोटो या नाम के प्रचार के लिये अनेकों स्वजातीय संगठनों में पदभार लिये हुए शोभनीय पदाधिकारीगण ही यथार्थ में समाज हित में कार्यरत संगठनात्मक उद्देश्यों की पूर्णता में बाधक हैं. संगठनात्मक कार्य आत्मसंतुष्टि के सिद्धांत पर आधारित है जिसे हम सभी को आत्मसात् करना अनिवार्य है. प्रत्येक माह स्थानीय सहयोगियों का एकत्रीकरण एवं समाज हित के संकल्पित प्रयासों को धीरे-धीरे पूरा करना ही ब्राह्मण समाज एवं सनातन धर्म हित में प्रत्यक्ष रूप से हमारा योगदान होगा.

आज की बैठक में बिलासपुर के नवनियुक्त शहर अध्यक्ष पं.आदर्श शर्मा, उपाध्यक्ष पं.गौरव पांडेय एवं युवा परिषद् बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष पं.अंकुश शुक्ला को नियुक्त पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् जिलाध्यक्ष श्रीमती विभा पांडेय, शहर सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती माया दुबे, श्रीमती पूर्णिमा दुबे, श्रीमती मदालसा तिवारी, श्रीमती कविता शर्मा, श्रीमती कविता चौबे, श्रीमती विमलेश शुक्ला सहित बिलासपुर जिला मातृशक्ति परिषद् एवं युवा परिषद् के अनेक सहयोगी उपस्थित थे.