CG News : सीएम भूपेश बघेल ने इस संभाग के लिए लगाई सौगातों की झड़ी, सभी जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय, खेल एकेडमी सहित की कई घोषणाएं...पढ़िए पूरी खबर.....

युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया।

CG News : सीएम भूपेश बघेल ने इस संभाग के लिए लगाई सौगातों की झड़ी, सभी जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय, खेल एकेडमी सहित की कई घोषणाएं...पढ़िए पूरी खबर.....
CG News : सीएम भूपेश बघेल ने इस संभाग के लिए लगाई सौगातों की झड़ी, सभी जिलों में उत्कृष्ट महाविद्यालय, खेल एकेडमी सहित की कई घोषणाएं...पढ़िए पूरी खबर.....

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मंगलवार को सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं। अम्बिकापुर मुख्यालय के पीजी कॉलेज हॉकी स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे। यहां युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भारी जोश के बीच विभिन्न जनप्रतिनिधि, सरगुजा संभाग के 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर -रामानुजगंज व जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बलरामपुर के वाड्रफनगर स्थित रानी दुर्गावती महाविद्यालय की अनुराधा कुशवाहा ने कहा कि मैं भविष्य में शिक्षिका बनना चाहती हूं। जिले में बी एड कॉलेज नहीं है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरगुजा सम्भाग के सभी जिलों में बी एड कॉलेज खोला जाएगा।

बलरामपुर जिला के शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर के छात्र मेघनाथ भवन ने मुख्यमंत्री को जिले में महाविद्यालय शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। मेघनाथ ने मुख्यमंत्री से महाविद्यालय में अतिरिक्त भवन एवं भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, राजनीतिक शास्त्र, विज्ञान विषय हेतु स्नातकोत्तर की कक्षाएं प्रारंभ करने की मांग की।

मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय भवन में 5 नए कमरे के निर्माण कराने की बात कही साथ ही अगले सत्र से महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, जैसे नए संकाय शुरू करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार शासकीय तौर पर आत्मानंद स्कूल, महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। अब 10 अंग्रेजी महाविद्यालय खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से सभी जिले में उत्कृष्ट महाविद्यालय आरंभ किया जाएगा।

23 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन है, ऐसे में यहां की छात्राओं ने उनसे केक कटवाया। मुख्यमंत्री ने भी केक काटकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। यहां की छात्राएं अपने साथ रागी से बना केक लेकर आई थीं। मुख्यमंत्री ने रागी से बना केक काटा। मुख्यमंत्री ने केक काटकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को खिलाया। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केक खिलाकर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी। सीएम भूपेश बघेल ने डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। भूपेश बघेल ने छात्राओं को भी धन्यवाद दिया।