CG- अंधे कत्ल का खुलासा: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंध के शक और प्रेगनेंट नहीं होने के कारण उतारा मौत के घाट.....

Blind Murder Case Solved husband turned out to murderer of wife killed due to suspicion of illicit relationship

CG- अंधे कत्ल का खुलासा: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंध के शक और प्रेगनेंट नहीं होने के कारण उतारा मौत के घाट.....
CG- अंधे कत्ल का खुलासा: पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, अवैध संबंध के शक और प्रेगनेंट नहीं होने के कारण उतारा मौत के घाट.....

Blind Murder Case Solved 

बलरामपुर। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई। हत्या के चंद घंटे बाद आरोपी पुलिस हिरासत में है। पति ही पत्नी का हत्यारा निकला। अवैध संबंध की आशंका एवं बच्चा पैदा ना होना हत्या का कारण बना। पुलिस डॉग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बलरामपुर रामानुजगंज जिले के समरीपाठ थाना क्षेत्र का मामला है। आरोपी हीरालाल नगेसिया उम्र 26 वर्ष साकिन चरहट कला ने अपनी पत्नी बसंती नगेसिया उम्र 24 वर्ष की हत्या कर दी। सरसों बाड़ी में लाश पड़ी मिली थी। गर्दन में अंगुली, नाखून का निशान देखकर गला दबाकर हत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा था। 

सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। बलरामपुर से डॉगस्कवाड की टीम बुलवाया गया। आसपास के लोग से पुछताछ किया गया। मृतिका के पति से पूछताछ करने पर बोला की साम से घर नहीं आई है मैं काफ़ी आसपास पता किया पता नहीं चला कहकर पुलिस को गुमराह करने लगा जब पुलिस डॉग को मृतिका की गले वाला भाग जहाँ पर आरोपी का नाखून का निशान था सुँघाकर छोड़ा गया तो डॉग मृतिका के घर अंदर पलंग के पास जाकर बैठ गया।

मृतका की पीएम कराया गया। पीएम रिपोर्ट के आधार पर एवम् डॉग के आधार पर मृतिका का पति को सकती से पुछताछ किया गया जो अपने मेमोरंडम कथन में बताया की रविवार को पति पत्नी दोनों मार्केट गए थे मार्केट से हड़िया पीकर एवम् लेकर घर आये घर में फिर पिये और पीकर सोने लगे तो मैं अपनी पत्नी को बोला की गाव के दूसरे लड़कों से क्यों बात करती हो यदि पसंद है तो मुझे छोड़कर जिसको पसंद करती हो उसके घर चली जाओ वैसे भी सादी के 6 साल हो गये है कोई बच्चा नहीं हो रहा है बोला तो मेरी पत्नी मुझसे लड़ाई झगड़ा कर गाली गलौज करने लगी जिससे मैं पहनी हुई साड़ी से ही गलें में बांधकर खीच दिया जब छटपटाने लगी तो हाथ से गला को जोड़ से दबाकर मार दिया और रात में ही पत्नी को बाड़ी तरफ़ लेटा दिया और जिस साड़ी से पत्नी के गला को दबाया था उसको बाड़ी में छिपा दिया था ताकि पुलिस मुझ पर सक न करे आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।