स्वास्थ्य की कार पलटी BIG NEWS: बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री.... कार्यक्रम में भाग लेकर लौट रहे मंत्री की गाड़ी पलटी.... कैबिनेट मंत्री हुए दुर्घटना का शिकार.....




...
देहरादून। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलट गई है। इस हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त वो पौड़ी के थैलीसेंड से देहरादून लौट रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टाफ भी साथ था। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। थलीसैंण से एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद देहरादून लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। कैबिनेट मंत्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत की गाड़ी का दुर्घटना का शिकार हो गयी है।
एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत थलीसैंण से देहरादून आ रहे थे। वहीं उनके साथ वाहन में यूसीएफ चेयरमैन मातवर सिंह रावत और जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत भी सवार थे। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को पौड़ी जनपद के थलीसैंण पहुंचे थे। वहां डॉ. रावत ने राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का शुभारंभ और कॉलेज की वेबसाइट का लोकार्पण किया था। इस कार्यक्रम के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत देहरादून लौटे रहे थे। अचानक बीच रास्ते में भरसार के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। दुर्घटना की जो तस्वीरें सामने आई हैं। उसमें गाड़ी सड़क पर पलटी दिख रही है। धन सिंह रावत का नाम एक वक्त सीएम के तौर पर भी चर्चाओं में था। हालांकि राज्य में अगले साल होन वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सीएम फेस कौन होगा, ये अभी साफ होना है। धन सिंह रावत अपने काम करने के अंदाज लिए जाने जाते हैं। साल 1989 में ही धन सिंह रावत ने स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस ज्वाइन की थी। अपनी जवानी के दिनों में धन सिंह ने छुआछूत व्यवस्था, बाल विवाह और शराब के खिलाफ अभियान चलाया था। राम जन्मभूमि मूवमेंट के दौरान भी धन सिंह ने सक्रिय रूप से भाग लिया था। इसके लिए उन्हें जेल भी हुई थी।