अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा लगाया गया आग समाजसेवी युवाओं के द्वारा बुझाया गया।




उदयपुर सितेश सिरदार:– आपको बता दूं उदयपुर विकासखंड के ग्राम झिरमिट्टी बाबा पारा में 7 जून दिन मंगलवार की रात जंगल में किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अचानक आग लगा दिया गया, जिसमें गर्मी व सूखे पत्ते होने के कारण आग तेजी से काफी फैल चुका था और आग की लपेटे तेजी से बढ़ती जा रही थी, आग की सूचना मिलते ही उदयपुर निवासी समाज सेवी शुभम पांडे, राजेश बारी, निशांत ताम्रकार, जॉनसन,राजेंद्र टेकाम, हिमांशु राजवाड़े,तरुण, राजकुमार, इन सभी ने जंगल में तत्काल पहुंचकर कड़ी प्रयास के पश्चात आग पर काबू पाया गया आपको पूरी तरह बुझाया गया।इन समाजसेवियों के द्वारा बताया गया कि आए दिन जंगल बचाओ जंगल बचाओ अभियान चलता जा रहा है। लेकिन समाज में कुछ शरारती तत्वों के लोगों के द्वारा बचे हुए जंगल को भी नष्ट करने के कगार पर लगे हुए हैं।जब तक हमारे जीवन में जंगल नहीं रहेगा हमारा अस्तित्व रहना असंभव है इसीलिए वनों को आग से बचाये और वनों की रक्षा करें। ताकि आने वाले समय में हमारा भविष्य किसी प्रकार के संकट में ना आए।