केद्रीय रक्षा व स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौप मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के बस्तर के नेता नवनीत चांद ने, जगदलपुर में सेना अस्पताल, नवीन एम्स की स्वीकृति की रखी मांग - मुक्ति मोर्चा/जनता कांग्रेस जे




बस्तर में संचालित निजी पैथोलॉजी लैब के खिलाफ शिकायत पर, स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद भी सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जांच पर बरती जा रही लापरवाही के विरुद्ध कार्यवाही एवं नई जांच कमेटी के गठन करने व रेलवे जमीन पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्यवाही पर रोक एवं विस्थापन हेतु प्रशासनिक कमेटी बनाने की मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बस्तर कमिश्नर से की चर्चा - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व अथवा मुक्ति मोर्चा के बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप जिला उपाध्यक्ष नीलांबर सेठिया शहर मंडल अध्यक्ष शोभा गंगोत्री युवा जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष संतोष सिंह, जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल एवं अन्य पदाधिकारियों के अध्यक्षता में बस्तर कमिश्नर से मुलाकात कर बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में सेना के अस्पताल नवीन एम्स संस्था की स्वीकृति की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्रियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया, वही बस्तर कमिश्नर से विगत दिनों निजी पैथोलॉजी लैब के द्वारा एक बड़ी चूक के मामले में राज्य स्वास्थ्य संचनालय द्वारा जिला सीएमएचओ को शिकायत पर जांच हेतु आदेशित किए जाने के विरुद्ध जिला सीएमएचओ कार्यालय द्वारा आज पर्यंत तक स्वास्थ्य मंत्री के आदेश व संचनालय के दिशा निर्देश के विरुद्ध जांच रिपोर्ट आज पर्यंत पूरा न करने व कार्यवाही हेतु संचनालय को प्रस्तुत न किए जाने के विरुद्ध ,कमिश्नर बस्तर के समक्ष, जिला सीएमएचओ कार्यालय की जांच पर शंका जाहिर करते हुए नई जांच कमेटी गठित करने एवं निजी पैथोलॉजी लैब के संचालन हेतु राज्य गाइडलाइन के दिशा निर्देश के आधार पर जांच करवाने वह उचित कार्यवाही करने एवं पीड़ित पक्ष को मुआवजा देने की मांग की मांग रखी गई, तो वही विगत 22 दिनों से जगदलपुर शहर के संजय गांधी वार्ड के अंतर्गत आने वाले रेलवे की अधिग्रहित जमीन पर विगत 40 वर्षों से निवासरत लोगों को रेलवे द्वारा आगामी 15 दिनों में मकान खाली करने के लिए गए नोटिस के विरुद्ध राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार उचित कदम उठाने की मांग एवं राज्य पुनर्वास विस्थापन नीति के अंतर्गत जिला प्रशासनिक कमेटी का गठन कर संपूर्ण अतिक्रमण क्षेत्रों का सर्वे करवा प्रभावितों को उचित मुआवजा एवं निश्चित विस्थापन नीति के तहत कार योजना तैयार करने की मांग बस्तर कमिश्नर के समक्ष रखी गई और पीड़ित पक्षों की तरफ से न्याय उचित कार्रवाई हेतु यह निवेदन किया गया, कि बस्तर जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन से बातचीत कर, राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विस्थापन नीति के तहत पीड़ित पक्षों को मिलने वाले लाभ तक रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्यवाही को रुकवाने हेतु पहल करें इन संपूर्ण प्रक्रिया व मांगों पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद ने कहा कि, बस्तर संभाग पांचवी अनुसूची क्षेत्र रूप में देश व प्रदेश में पहचाना जाता है ऐसे में यह जरूरी है कि केंद्र सरकार बस्तर संभाग में निवासरत जनों को विशेष स्वास्थ्य व्यवस्था मुहिया कराने की योजनाओं के अंतर्गत सेना का अस्पताल व नवीन ऐम्स व्यवस्था की स्वीकृति बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में करें।
यह मांग इसलिए जरूरी है कि ,नक्सलवाद के खिलाफ राज्य व केंद्र के द्वारा निर्णायक लड़ाई लड़ने हेतु देश के जम्मू कश्मीर क्षेत्र के बाद सबसे ज्यादा सीआरपीएफ की तैनाती बस्तर संभाग में की गई है ।वही रक्षा मंत्रालय के भी कई परियोजना बस्तर संभाग के बस्तर जिले में संचालित हैं।
ऐसे में यह जरूरी है। कि बस्तर की स्वास्थ्य व्यवस्था खुद मजबूत करने हेतु रक्षा व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अपनी बेहतर व्यवस्था के विभागो को बस्तर में स्वीकृति प्रदान करें, सैनिक स्कूल खोलने की मांग को लेकर भी लगातार बस्तर में मांग उठ रही है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य रक्षा मंत्री बस्तर को विकास की गाथा से जोड़ने के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था देने हेतु कदम उठाए यह निवेदन बस्तर वासी केंद्र सरकार से करते हैं वही बस्तर कमिश्नर के समक्ष बस्तर संभाग के मुख्यालय में संचालित निजी पैथोलॉजी लबों की मनमानी और उनके खिलाफ गंभीर शिकायतों पर जिला सीएमएचओ कार्यालय द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरुद्ध शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग रखी गई तो वही शहर के रेलवे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को अनुचित ठहराते हुए राज्य सरकार की नीतियों के तहत जिला प्रशासनिक विस्थापन कमेटी गठित कर उचित मुआवजा एवं सर्वसम्मति से विस्थापन की कार्रवाई किए जाने हेतु मांग बस्तर मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा किया जा रहा है।एवं बस्तर के स्थानीय जनप्रतिनिधि यह स्पष्ट करें, कि पूरे मसले पर उनकी रणनीति और विस्थापन नीति क्या है ?
इस दौरान मुक्ति मोर्चा व जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों के रूप में जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल बकावंड ब्लाक अध्यक्ष नीलांबर भद्रे, राहुल पांडे बी भारती राव, शोभा गंगोत्री, गुरमीत कौर ,भुजबल बघेल पूजा गुरु दत्ता, नरपति बघेल, ओम मरकाम ,लकी बघेल ,देवराज यादव मीना कौर, नीलकंठ दास, शंकर बघेल भगत राम कश्यप, जानकीनाथ ,नितेश बिसाई, नीलांबर सेठिया, सोनसिग सेठिया, गीता नाग, सुमति दास, चेतन ग्वाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।