CG News : इन गांवों में तेंदुए का खौफ, शाम होते ही पसर जाता है सन्नाटा, बीती रात घर के अंदर घुसकर किया शिकार, आदमखोर के साये में कट रही है यहां के लोगों की जिंदगी....
जिले में इन दिनों तेंदुआ के खौफ से लोग डरे हुए है। दरअसल धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के ग्राम गेदरा में तेंदुआ बीते कई दिनों से गाँव में घुसकर मवेशियों और कुत्तों का शिकार कर रहा है। तेंदुए की मौजूदगी को लेकर लोग सहमे हुए है।




धमतरी। जिले में इन दिनों तेंदुआ के खौफ से लोग डरे हुए है। दरअसल धमतरी के नगरी वनांचल इलाके के ग्राम गेदरा में तेंदुआ बीते कई दिनों से गाँव में घुसकर मवेशियों और कुत्तों का शिकार कर रहा है। तेंदुए की मौजूदगी को लेकर लोग सहमे हुए है। उधर परसापानी में लगातार तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में डर देखा जा रहा है,वहीं बीते दिनों गाँव के पास जंगल,पहाड़ी में बैठे हुए लोगों ने तेंदुआ को देखा,जो रात होने के बाद शिकार करने गाँव में घुस जाता है,और पहले भी मवेशियों का शिकार कर चुका है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम गेदरा में तेंदुआ की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में डर बना है। बताया जा रहा कि यहाँ तेंदुआ बीते कई दिनों से गाँव में घुसकर गाय और उनके बछड़े का शिकार कर रहा है। वहीं बीती रात को तेंदुआ ने घर अंदर से कुत्ते का शिकार कर लिया। उसके एक दिन पहले गाय का शिकार किया था। लोगों की माने तो तेंदुआ यहाँ लगातार गाय बछड़े का शिकार कर रहा है। जिसे लेकर अब ग्रामीण डरे हुए है।
बता दे कि ग्राम गेदरा जंगलों से घिरा हुआ है, बताया जा रहा है कि यहाँ देर शाम होते ही तेंदुआ गाँव में घुस जाता है। और मवेशियों का शिकार कर अपना निवाला बना लेते है। लिहाजा ग्रामीणों में डर देखा जा रहा है,जिसके चलते शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों का दरवाजा बंद कर घर के अंदर दुबक जाते है, इधर तेंदुआ द्वारा लगातार शिकार की घटना के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। उधर फरसापानी में तेंदुआ निगरानी दल लगातार मॉनिटरिंग कर लोगों को अलर्ट कर रही है। सरपंच प्रेम सलाम ने बताया कि गेदरा में बीते चार दिनों से तेंदुआ रात होते ही गाँव में घर के अंदर खुले गौठानों में मवेशियों का शिकार करने पहुँच रहा है। जिसे लेकर लोगों में डर बना हुआ है।