CG- गांजे से बिजली: 12 टन गांजा जलाकर तैयार कर दी बिजली... प्लांट में कोयले के साथ डाला गया नशीला पदार्थ... कफ सिरप व नशीली टेबलेट्स पर चला रोड रोलर... देखें तस्वीरें.....

Production of electricity by burning 12 tons of hemp, Road roller on cough syrup and intoxicating tablets बिलासपुर। बिलासपुर रेंज में "नशे से आज़ादी पखवाड़ा" अभियान चलाया गया। कप सिरप की शिशियों और टेबलेट्स के साथ ही इंजेक्शन को नष्ट करने के लिए रोड रोलर चलाया गया। अभियान के तहत बिलासपुर रेंज के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा रेंज के ज़िलों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड मोहतराई के बॉयलर में नष्टीकरण किया गया। इस अभियान के तहत बिलासपुर रेंज के कुल 553 प्रकरणों में जप्त 12.767 टन गाँजा, 13 नग पौधा , 8380 नग टेबलेट , 11220 नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल व 222 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया।

CG- गांजे से बिजली: 12 टन गांजा जलाकर तैयार कर दी बिजली... प्लांट में कोयले के साथ डाला गया नशीला पदार्थ... कफ सिरप व नशीली टेबलेट्स पर चला रोड रोलर... देखें तस्वीरें.....
CG- गांजे से बिजली: 12 टन गांजा जलाकर तैयार कर दी बिजली... प्लांट में कोयले के साथ डाला गया नशीला पदार्थ... कफ सिरप व नशीली टेबलेट्स पर चला रोड रोलर... देखें तस्वीरें.....

Production of electricity by burning 12 tons of hemp, Road roller on cough syrup and intoxicating tablets

 

बिलासपुर। बिलासपुर रेंज में "नशे से आज़ादी पखवाड़ा" अभियान चलाया गया। कप सिरप की शिशियों और टेबलेट्स के साथ ही इंजेक्शन को नष्ट करने के लिए रोड रोलर चलाया गया। अभियान के तहत बिलासपुर रेंज के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा रेंज के ज़िलों में जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड मोहतराई के बॉयलर में नष्टीकरण किया गया। इस अभियान के तहत बिलासपुर रेंज के कुल 553 प्रकरणों में जप्त 12.767 टन गाँजा, 13 नग पौधा , 8380 नग टेबलेट , 11220 नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल व 222 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण किया गया।

 

 

नष्टीकरण के दौरान जलाए गए गाँजे से लगभग 5MW बिजली का उत्पादन हुआ। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार नशीले दवाओं के दुरुपयोग,तस्करी एवं दुष्प्रभाव पर जागरूकता एवं मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु दिनांक 12 से 26 जून 2022 तक "नशे से आज़ादी पखवाड़ा " अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी द्वारा रेंज के सभी ज़िलों में मादक पदार्थों व नशे के विरुद्ध कार्यवाहियों के निर्देश दिए गए।इस दौरान रेंज के सभी ज़िलों में नशे के विरुद्ध कार्यवाही की गयी।

 

 

मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 4 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी का गठन किया गया है जिनके द्वारा बिलासपुर रेंज के सभी जिलो के नष्टीकरण योग्य कुल 553 प्रकरणों में जप्त 12.767 टन गाँजा, 13 नग पौधा , 8380 नग टेबलेट , 11220 नग कफ सिरप, 897 नग कैप्सूल व 222 नग इंजेक्शन के नष्टीकरण की कार्यवाही समिति के अध्यक्ष रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, सदस्य पारुल माथुर पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर तोरन सिंह एवं पंचों की उपस्थिति में दिनांक 24.06.2022 को सुधा बायो पॉवर प्राइवट लिमिटेड मोहतराई ज़िला बिलासपुर की बॉयलर में विधिवत जलाकर किया गया ।

 

 

संपूर्ण कार्यवाही के दौरान अति पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप,अति पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली स्नेहिल साहू, उप पुलिस अधीक्षक सुशीला टेकाम, थाना प्रभारी कोनी सुनील तिर्की व पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

 

 

IMG-20220624-WA0039 IMG-20220624-WA0032 IMG-20220624-WA0049 IMG-20220624-WA0044 IMG-20220624-WA0045 IMG-20220624-WA0047 IMG-20220624-WA0038 IMG-20220624-WA0033 IMG-20220624-WA0037 IMG-20220624-WA0034 IMG-20220624-WA0036 IMG-20220624-WA0035 IMG-20220624-WA0046