CG Breaking News : छत्तीसगढ़ के इस जिले में तीन दिनों से लापता हुई दो किशोरियां, जांच में जुटी है पुलिस, अब तक नहीं मिला कोई सुराग.....
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के कोनी में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियां बीते 3 दिनों से लापता हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है.




बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जिले के कोनी में रहने वाली दो नाबालिग बच्चियां बीते 3 दिनों से लापता हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर कोनी पुलिस उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है.
चिंगराजपारा में रहने वाले विजय शंकर तिवारी और उनकी पत्नी पूनम तिवारी अलग-अलग रहते हैं. उनकी 15 वर्षीय बेटी गीतांजलि तिवारी और 8 वर्षीय शांति तिवारी अपनी मां के साथ बिरकोना में रहती हैं. बीते 11 अगस्त को दोनों बच्चियां स्कूल से घर आने के बाद गायब हो गई. आसपास तलाश करने के बाद मां पूनम तिवारी ने कोनी थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.