CG News : कार्रवाई से लोग हुए बेखौफ, राजधानी में जहां नो पार्किंग वहीं सबसे ज्यादा हो रही पार्किंग.....चरमराई यातायात व्यवस्था .....
राजधानी रायपुर की सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है और सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जहां भी नो पार्किंग का बोर्ड लगा है वहीं सबसे ज्यादा गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं।




रायपुर। राजधानी रायपुर की सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है और सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि जहां भी नो पार्किंग का बोर्ड लगा है वहीं सबसे ज्यादा गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं। इन सभी जगहों पर दोपहिया वाहनों के साथ ही प्राइवेट कार, ई-रिक्शा, ऑटो और बस तक खड़ी हो रही हैं। प्रशासन और पुलिस ने शहर की सभी प्रमुख सड़कें और सर्विस रोड को नो पार्किंग जोन बनाया है। इसके बावजूद लोग बेखौफ होकर गािड़यां खड़ी करते हैं, क्योंकि पुलिस ऐसी जगहों पर कार्रवाई ही नहीं करती है। इससे शहर के सभी नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी हो रही हैं। इससे ट्रैफिक जाम होने के साथ ही वहां रहने या काम करने वाले लोगों को भी खासी परेशानी हो रही है।
सबसे मुख्य और व्यस्ततम सड़क जीई रोड के दोनों ओर गाड़ियां नो पार्किंग जोन में खड़ी रहती हैं। टाटीबंध से तेलीबांधा और वहां से मंदिरहसौद तक गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी रहती हैं। मालवीय रोड, सदरबाजार, एमजी रोड, कपड़ा मार्केट, पंडरी रोड, कटोरा तालाब, पुरानी बस्ती, तेलीबांधा समेत लगभग सभी जगहों पर ऐसा ही हाल है।
मल्टीलेवल पार्किंग हमेशा खाली
कलेक्टोरेट और जयस्तंभ चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग बनाई गई है। लेकिन लोग वहां गाड़ियां खड़ी नहीं करते हैं। नई पार्किंग बनने के बाद कलेक्टोरेट को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया था। इसके बावजूद दोनों पार्किंग के बाहर लोग गाड़ियां खड़ी कर रहे हैं। वहां के कर्मचारी-अधिकारी भी पार्किंग के बजाय कलेक्टोरेट परिसर में ही गाड़ियां पार्क कर रहे हैं।