*कोयलांचल क्षेत्र विश्रामपुर के क्वाटरों की हालत बद से बत्तर... समस्याओं को लेकर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सूरज सेट्ठी SECL प्रबंधक से करेंगे मुलाकात*

संदीप दुबे

*कोयलांचल क्षेत्र विश्रामपुर के क्वाटरों की हालत बद से बत्तर... समस्याओं को लेकर भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सूरज सेट्ठी SECL प्रबंधक से करेंगे मुलाकात*

संदीप दुबे

अभी बरसात शुरू हुआ ही है और ऐसे में कुछ दिनों की बारिश में ही कोयलांचल क्षेत्र बिश्रामपुर के क्वार्टरों की बद से बदतर हालत होते जा रही है यह तस्वीर उन हालातो को बयां कर रही हैं जिसका अभी तक secl के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ऐसे में भरे बरसात के स्थिति का आंकलन लगा पाना कॉलोनी वासियो के साथ साथ लोगो को भी मुश्किल लग रहा , इन समस्याओं को लेकर कॉलोनी वासियों ने क्षेत्र के युवा नेता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सूरज सेठी को अपनी समस्या से रूबरू कराया । जिलाउपाध्यक्ष के द्वारा कॉलोनी की स्थिति का जायजा लिया  और  SECL  प्रबंधक से मुलाकात करने की बात कही, उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ही SECL की करोड़ों की टेंडर क्वार्टर की रिपेयरिंग के लिए हुई काम के नाम पर कमीशन की भेंट चढ़ गया कुछ जगहों पर छत की रिपेयरिंग की जा रही है पर माईनस,डिपार्टमेंटल, चोपड़ा के कुछ कालोनियों में अभी तक इन जगह पर छत की रिपेयरिंग की कोई काम नहीं हो पाया जिससे वहां पर रह रहे क्वार्टर वासी परेशान है बहुत ही जल्द जीएम सर से मिलकर इस समस्या को अवगत करवाएंगे