...जब 'शादी के जोड़े' में परीक्षा देने यूनिवर्सिटी पहुंची दुल्हन.... आज परीक्षा है पता चलते ही दुल्हन ने बदल लिया विवाह का समय.... पहले एग्जाम देने पहुंची.... दुल्हन के जोड़े में देख हैरान हो गए छात्र.... देखें VIDEO.....




.....
डेस्क। गुजरात के राजकोट में आज से सौराष्ट्र युनिवर्सिटी में परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं और इस समय शादियों का मौसम भी चल रहा है। ऐसे में राजकोट में रहने वाली शिवांगी बगथरिया को अपनी शादी वाले दिन परीक्षा देने आना पड़ा। शिवांगी जब शादी के जोड़े में परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। शिवांगी बैचलर ऑफ सोशल वर्क की परीक्षा दे रही हैं। शिवांगी के लिए पढ़ाई शादी से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वो पढ़ाई खत्म करने के बाद समाज सेवा करना चाहती हैं। शिवांगी ने बताया कि जब उनकी शादी की तारीख तय हुई थी तो उस समय परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं हुआ था। लेकिन हमने शादी का मुहूर्त थोड़ा लेट किया जिससे वो परीक्षा दे सकें।
गुजरात के राजकोट की शिवांगी बगथारिया 5वीं सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंची और उसके इस सही निर्णय ने कई लोगों का दिल जीत लिया। वीडियो में शिवांगी को एक भव्य लहंगे, दुल्हन के आभूषण और मेकअप में और परीक्षा में भाग लेते हुए दिखाया गया है। वह परीक्षा हॉल में मौजूद अन्य छात्रों के साथ पूरी एकाग्रता के साथ अपना पेपर लिखती देखी जा सकती है। शिवांगी बगथारिया अपने होने वाले पति और परिवार के साथ परीक्षा देने पहुंची। परीक्षा देने के बाद दुल्हन सीधे मंडप में पहुंची और विवाह की सभी रस्में पूरी कीं।
वायरल हो रहे दुल्हन शिवांगी के वीडियो में देख सकते हैं कि वो परीक्षा हॉल में बैठकर पूरी एकाग्रता से लिखने में व्यस्त है। करीब आधे मिनट के वीडियो में देख सकते हैं कि परीक्षा हॉल में आगे की तरफ बैठी हैं और लगातार लिखने में व्यस्त हैं। विवाह के बाद शिवांगी ने बताया कि जब उनके विवाह की तारीख तय हुई थी तब तक एग्जाम डेट शीट रिलीज नहीं हुई थी। किस्मत ऐसी रही कि शादी की तारीख और सुबह का मुहूर्त मेरी परीक्षा से टकरा गया। इसके बाद मैंने अपने माता-पिता के साथ होने वाले पति के परिवार से मुहूर्त के समय में बदलाव करने के लिए कहा, ताकी परीक्षा दे सकूं।
देखें वीडियो