घरवालों को नशीली चाय पिलाकर दुल्हन फरार: बारात आने से पहले दुल्हन ने कर दिया कांड.... शादी वाले दिन दुल्हन कैश-गहने लेकर प्रेमी संग भागी… दूल्हे ने साली संग लिये फेरे…. अस्पताल में भर्ती हुए परिजन.....

घरवालों को नशीली चाय पिलाकर दुल्हन फरार: बारात आने से पहले दुल्हन ने कर दिया कांड.... शादी वाले दिन दुल्हन कैश-गहने लेकर प्रेमी संग भागी… दूल्हे ने साली संग लिये फेरे…. अस्पताल में भर्ती हुए परिजन.....

...

डेस्क। फिरोजाबाद के कौशल्या नगर में एक परिवार में युवती की झलकारी नगर से बारात आनी थी, लेकिन बारात आने से पहले ही युवती ने घरवालों को चाय में नशीला पदार्थ मिला कर पिला दिया और घर में रखे आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। लड़की के घरवालों ने कोई मुकदमा नहीं लिखवाया है। चाय पीने से बेहोश हुए छह लोगों का इलाज सरकारी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। बारात आने के बाद इज्जत की खातिर परिजन फरार युवती की छोटी बहन से दूल्हे की शादी करने को राजी हो गए।

वारदात के पीछे युवती का पड़ोसी युवक से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। घरवाले पसंद की शादी में प्रेमिका की रुकावट बन गए थे। शादी का रिश्ता परिजनों ने दूसरी जगह तय कर दिया था और आज बारात आनेवाली थी। परिवार वालों के मुताबिक युवती कल रात तक बहुत खुश दिख रही थी लेकिन इसी खुशी के बीच उसने सबको बोला कि चाय किस-किस को पीनी है। घर पर लगभग सभी लोगों ने चाय पीने की हामी भर दी। 

लेकिन किसी को मालूम नहीं था कि चाय में नशीला पदार्थ मिला हुआ है। वहीं चाय पीते ही सब लोग बेहोश हो गए। उसके बाद घर में रखे जेवरात और रुपए लेकर प्रेमी संग युवती फरार हो गई। दावत और शादी के पंडाल की तैयारी युवती के गायब होने से धरी की धरी रह गयी। परिवार वालों का सोच कर बुरा हाल है कि जिस बेटी पर भरोसा करते थे वहीं 'चूना' लगा कर चली गई।