लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत सभी प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रमुखों की बीईओ के द्वारा ली गई बैठक,बच्चों के साथ रखे मुधुर व्यवहार।




नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार:–अंबिकापुर कॉन्वेंट स्कूल में स्कूल की शिक्षिका के द्वारा दुर्व्यवहार एवं प्रताड़ना के आरोप के कारण छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले से पूरे जिले में प्राइवेट स्कूलों के प्रति काफी रोस देखने को मिला था,इन सभी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रमुखों के साथ मीटिंग कर छात्र-छात्राओं के साथ मधुर संबंध रखें और अनावश्यक दबाव न दिया जाए,इसी तारतम्य में लखनपुर विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने आज 17 फरवरी दिन शनिवार को एचीवर पब्लिक स्कूल में बैठक में प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रमुखों की बैठक बुलाई गई थी,जिसमें कुछ प्राइवेट स्कूलों के संस्था प्रमुखों को छोड़ अधिकांश प्राइवेट स्कूल के संस्था प्रमुख उपस्थित थे,जिसे विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकार मनोज तिवारी के द्वारा संस्था प्रमुख को दिशा निर्देश यह दिया गया कि प्रत्येक माह अभिभावक एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ काउंसलिंग करे और छात्रों के साथ शिक्षक एवं स्कूल स्टाफ के द्वारा मधुर व्यवहार रखें जिससे किसी प्रकार का छात्रों को अतिरिक्त दबाव न मिले ऐसा दिशा निर्देश दिया गया,और साथ ही साथ बैठक पर नहीं आने वाले प्राइवेट स्कूल के संस्था प्रमुख उपस्थित नहीं होने से विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा उनको नोटिस जारी कर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश किया गया है।