CG बारिश अलर्ट: मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी... बारिश की संभावना... वज्रपात की भी आशंका... जानिए कहां कब बरसेंगे बादल?....
Chhattisgarh Weather, Rain Warning रायपुर। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान के ऊपर स्थित चिन्हित निम्न दाब के केंद्र, नारनौल, इटावा, वाराणसी, गया, बंकुरा, दीघा और उसके बाद पूर्दव-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।




Chhattisgarh Weather, Rain Warning
रायपुर। प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है। मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान के ऊपर स्थित चिन्हित निम्न दाब के केंद्र, नारनौल, इटावा, वाराणसी, गया, बंकुरा, दीघा और उसके बाद पूर्दव-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
दक्षिण झारखण्ड के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में दिनांक 26 अगस्त को भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी वर्षा होने की सम्भावना है। रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने तत्पश्चात संध्या / रात्रि में गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। शहर का अधिकतम 32°C के आसपास रहने की संभावना है।
कांसाबेल - 13, कुनकुरी -11, तखतपुर, अंबिकापुर, वाड्रफनगर, दुलदुला 9 राजपुर, बागीचा -8, तपकरा, कोटा, कुसमी, चंपा, नवागढ़ -6, लोरमी, लैलूंगा, बिल्हा, पथरिया, मैनपुर, महासमुंद, बालोद, बलौदा बाजार, पत्थलगांव, मुंगेली, जांजगीर, शिवरीनारायण -5, आरंग, बलौदा, लुंद्रा, बटौली, पाटन, चरामा, करतला, धरमजयगढ़, सीतापुर, रामानुजगंज, भाटापारा, बलरामपुर, पाली, मैनपाट, प्रतापपुर, बिलाईगढ़, कांकेर, बागबाहरा, पौड़ी उपरोरा, धमतरी 4, बेरला, अंबागढ़ चौकी, अंतागढ़, राजिम, कवर्धा, सुकमा, कटघोरा, कुआकोंडा, भैयाथन, कशडोल, रायपुर छूरा, शंकरगढ़, रामानुजनगर, बैकुंठपुर, सरायपाली, बेमेतरा, पल्लारी / पलारी, अकलतरा, जनकपुर, लोहंडीगुडा, ओडगी, सूरजपुर, प्रेमनगर, सिमगा, तमनार, तिल्दा, पिथौरा, गुरुर, खरसिया, बिलासपुर 3 तथा कुछ और स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई।