जोन स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन पढ़े पूरी खबर

जोन स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन पढ़े पूरी खबर
जोन स्तरीय क्विज एवं मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन पढ़े पूरी खबर

राज्य परियोजना (समग्र शिक्षा)कार्यालय छ.ग. के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी एवं जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा कमल नारायण चंद्राकर के निर्देशन एवं बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के संयुक्त मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (RAA) अंतर्गत प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं शिक्षक - शिक्षिकाओं के लिए  विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित नवाचारी मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन जोन स्तर पर स्थान- मा.स.गो. अंग्रेज़ी मीडियम मिडिल स्कूल (मंदिर स्कूल)  सरायपाली में किया गया जिसमें क्लब संकुल अंतर्गत तीन संकुल - कन्या सरायपाली,मा.स.गो. सरायपाली, बालसी संकुल के प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ प्रतिभागिता किया। "जोन स्तरीय क्विज प्रतियोगिता" में संकुल स्रोत केन्द्र बालसी अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ठ विद्यालय सरायपाली से कक्षा आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी फणीश्वर राज बीसी ने मिडिल स्कुल स्तर पर एवं प्राथमिक स्तर पर सेजेस सरायपाली में पांचवीं में अध्ययनरत अपूर्वा पटेल दोनों ने अपने अपने स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोन स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में शिक्षिका संध्या चौधरी ,प्रा.शा.अंग्रेजी मिडियम स्कूल वीरेंद्रनगर ,संकुल मा.स.गो. मंदिर सरायपाली और गणित मॉडल प्रदर्शनी में शिक्षक द्वारिका प्रसाद चौहान,प्रा.शा. महलपारा ,संकुल केन्द्र- कन्या सरायपाली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मिडिल स्कूल स्तर पर  विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में शिक्षिका संगीता पंडा ,मा.स.गो.अंग्रेज़ी मीडियम मिडिल स्कूल (मंदिर स्कूल)  सरायपाली एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी में शिक्षक यशवंत कुमार चौधरी (सेजेस सरायपाली) संकुल केन्द्र- बालसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता को विधिवत सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले निर्णायक मण्डल में संकुल शैक्षिक समन्वयक सुशील कुमार चौधरी( संकुल - मा.स.गो.सरायपाली ),कामता  पटेल ( संकुल- बालसी),श्रवण कुमार प्रधान(संकुल- कन्या सरायपाली),पीटीआई मनीषा कुर्रे(मंदिर स्कूल सरायपाली)शामिल रहे। निर्णायक मण्डल की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं,विद्यार्थियों का चयन जोन स्तर से वि.खं.स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया।मॉडल प्रदर्शनी में मनोज रॉय एवं संध्या पटेल (प्रा.शा. लुकापारा),सेजेस सरायपाली से आशा शर्मा व भारती सिदार,वन्दना सतपथी, मिडिल स्कूल बालसी,माधुरी पटेल (प्रा.शा.वीरेंद्रनगर,अंग्रेजी माध्यम), श्रवण कुमार प्रधान,मिडिल स्कूल लुकापारा,गौरीशंकर पटेल,कन्या शाला सरायपाली,दीप्ति डडसेना (मन्दिर स्कूल सरायपाली),विद्यार्थियों में वन्दना सेठ, प्रा.शा.वीरेंद्रनगर,मुस्कान प्रा.शा.लुकापारा,रुचिता साहु आठवीं (मंदिर स्कूल अंग्रेजी माध्यम सरायपाली) का प्रदर्शन भी उत्कृष्ठ रहा। प्रधान पाठक प्रा.शा. वीरेंद्रनगर रिंकी नंदे एवं सहायक शिक्षक प्रकाश तांडी भी उपस्थित रहे जिनका सहयोग मिला । समस्त विजेताओं और समस्त प्रतिभागियों को संकुल नोडल प्राचार्यों/संकुल प्रभारियों,संस्था प्रमुखों,विद्यालय समितियों,संकुल परिवार,शाला परिवार, पालकजनों, परिवारजनों,रिश्तेदारों,सहकर्मियों, सहपाठियों के साथ विद्यार्थियों आदि ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।