खुशखबरी: Netflix का ग्राहकों को बड़ा तोहफा.... प्लान में हुई भारी कटौती.... प्लान 300 रुपये तक हुए सस्ते.... अब महीने में इतने ही करने होंगे खर्च.... देखें नई लिस्ट......




...
डेस्क। नेटफ्लिक्स ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती कर दी है। कंपनी ने ये कदम भारत में मौजूद अमेज़न प्राइम और डिज़्नी+ hotstar को टक्कर देने के लिए उठाया गया है। कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है जिसमें मोबाइल-ओनली प्लान भी शामिल है। स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स के मोबाइल की कीमत अब149 रुपये प्रति महीने कर दी गई है, जो कि पहले 199 रुपये थी। आज से Amazon Prime मेंबरशिप लेना महंगा हो गया है लेकिन Netflix ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है।
भारत में Netflix ने अपने प्लान्स को सस्ता कर दिया है। अब इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। पहले इस मोबाइल ओनली प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति महीने थी। Netflix ने ये कदम देश में ज्यादा सब्सक्राइबर्स को ऐड करने के लिए उठाया है। Netflix के बेसिक प्लान जिसकी कीमत पहले 499 रुपये प्रति महीने थी उसकी कीमत में जबरदस्त कटौती की है। अब इसकी कीमत 199 रुपये कर दी गई है। यानी बेसिक प्लान के लिए अब सब्सक्राइबर को 499 रुपये की जगह 199 रुपये ही खर्च करने होंगे।
Netflix के स्टैंडर्ड प्लान को भी कम किया गया है। इसकी कीमत अब 499 रुपये हो गई है। पहले इसके लिए आपको 649 रुपये खर्च करने होते थे। Netflix के सबसे महंगे प्रीमियम प्लान की कीमत अब 649 रुपये हो गई है। पहले इस प्लान के लिए आपको 799 रुपये प्रति महीने खर्च करने होते थे। नई कीमत के बाद Netflix का मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है। मोबाइल प्लान मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है। इसका रेज्योलूशन 480p है। इससे आप Netflix को टीवी या कंप्यूटर पर एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इस प्लान से अकाउंट को एक बार में एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है।
बेसिक प्लान जिसकी कीमत अब 199 रुपये हो गई है इसका भी रेज्योलूशन सपोर्ट 480p तक ही है लेकिन इससे आप अकाउंट को कंप्यूटर या टीवी पर एक्सेस कर सकते हैं। हालांकि, ये प्लान एक टाइम में एक ही डिवाइस लिमिट के साथ आता है। Netflix के स्टैंडर्ड प्लान की कीमत अब 499 रुपये प्रति महीने हो गई है। ये एक बार में दो डिवाइस के सपोर्ट के साथ आता है। इसका रेज्योलूशन 1080p है। इस अकाउंट को मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर या टैबलेट पर एक्सेस किया जा सकता है। Netflix का प्रीमियम प्लान अब 649 रुपये प्रति महीने का हो गया है। ये 4K रेज्योलूशन सपोर्ट के साथ आता है।