Tech News: Coca-Cola फोन जल्द भारत में देगी दस्तक, यूनिक डिजाइन और फीचर्स हुआ लीक, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स...
Tech News: Coca-Cola phone will soon knock in India, unique design and features leaked, know possible specifications... Tech News: Coca-Cola फोन जल्द भारत में देगी दस्तक, यूनिक डिजाइन और फीचर्स हुआ लीक, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स...




Tech News :
नया भारत डेस्क : कोका-कोला ड्रिंक का नाम तो आपने सुना ही होगी लेकिन अब Coca-Cola फोन भी बाजार में आने वाला है. इसको किसी ब्रांड के साथ कोलैब करके पेश किया जा सकता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रियलमी का फोन कोका-कोला एडिशन के साथ आ सकता है. शेयर की गई इमेज का डिजाइन भी हाल ही में लॉन्च हुए Realme 10 4G से मिलता है. (Tech News)
Coca-Cola नाम तो आपने सुना ही होगा। बचपन में ये कोल्ड ड्रिंक तो बहुत पी होगी और आज भी पीते ही होंगे। लेकिन क्या आपने सोचा था कि कभी आपको Coca-Cola का फोन भी देखने को मिलेगा। अगर नहीं, सोचा था तो आपको बता दें कि बहुत जल्द ही यह फोन भारत आ रहा है। कंपनी ने अपने फोन के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। इस बात की जानकारी एक टिप्सटर ने दी है। (Tech News)
Coca-Cola फोन कथित तौर पर इस साल की पहली तिमाही में भारत में लॉन्च हो सकता है। बता दें कि Coca-Cola ने एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ साझेदारी की है। फिलहाल इस स्मार्टफोन ब्रांड का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह कंपनी Realme हो सकती है। (Tech News)
लीक्स के अनुसार, Coca-Cola के जिस फोन की फोटो नजर आ रही हैं वो Realme 10 4G का रीब्रांडेड वर्जन लग रहा है। लोकप्रिय टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, Coca-Cola कंपनी ने भारत में कथित स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि की है। उन्होंने ट्वीट किया कि स्मार्टफोन इस साल की पहली तिमाही में भारत में डेब्यू करेगा। इस फोन को लाने के लिए कंपनी ने एक स्मार्टफोन ब्रांड के साथ साझेदारी की है। (Tech News)
टिपस्टर ने Coca-Cola फोन के रेंडर भी साझा किए हैं। इसमें फोन के बैक पैनल में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेंसर और राइट साइज पर वॉल्यूम रॉकर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन में साइड राउंडेड हैं। फोन रेड कलर में आ सकता है। (Tech News)