शिक्षक सस्पेंड : औचक निरीक्षण पर स्कूल पहुंचे BEO को नशे में धुत मिला टीचर, सस्पेंड…
Chhattisgarh News: शिक्षक की इस करतूत से स्कूल में उपस्थित बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई. मामला सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत ढोढीपारा का है.




Teacher suspended: BEO reached school on surprise inspection, teacher found intoxicated, suspended
डेस्क : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सरकारी स्कूल में शराब के नशे में धुत शिक्षक ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर औचक निरीक्षण पर पहुंच गए. शिक्षक नशे में इतना धुत था कि ठीक से खड़े होने की हालत में नहीं था. शिक्षक की इस करतूत से स्कूल में उपस्थित बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई. शिक्षक की ऐसी हालत देख उनका पंचनामा बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया, तब शराब पिए जाने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को मामले से अवगत कराया गया. इसके बाद उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया. मामला सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत ढोढीपारा का है.
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे
दरअसल संकुल केंद्र शिवनाथपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला ढोढीपारा आता है. यहां सहायक शिक्षक (एलबी) नागेश्वर राम नागदेव पदस्थ हैं. सोमवार को ये सहायक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और फर्श पर ही बैठ गए. इस दौरान शिक्षक की हालत देखकर बच्चे भी उनसे दूर भाग रहे थे.
तब शिक्षक भी स्कूल में चिल्ला चिल्ला कर हंगामा मचा रहा था. इसी बीच ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर मिथिलेश सिंह सेंगर स्कूल में औचक निरीक्षण पर पहुंचे. तब भी शिक्षक की हालत में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. वह फर्श से उठने में सक्षम नहीं था.
निलंबित किया गया
शिक्षक की ऐसी हालत देख ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच और संकुल समन्वयक की मौजूदगी में नशे में धुत शिक्षक का पंचनामा बनाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. स्वास्थ्य परीक्षण में शराब की पुष्टि होने पर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया. तब डीईओ डॉ संजय गुहे ने इसे गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध मानते हुए तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि के दौरान सहायक शिक्षक (एलबी) को बीईओ कार्यालय बतौली में संलग्न किया गया है.