कलेक्टर ने दिलाई मेडिकल प्रमाण पत्र व मोटराईज्ड ट्रायसायकल...
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - पूर्व दिन में दिव्यांग प्रेम सोनवानी ने कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह के पास आवेदन लेकर गुहार लगाई थी, जिसको कलेक्टर ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मेडिकल टीम को निर्देशित कर मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने के साथ ही मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय करने निर्देश दिए थे । जिस पर सीएमएचओ ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मेडिकल प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय किया गया। श्री प्रेम सोनवानी आ० श्री रामप्रसाद सोनवानी ने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है।