CG इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी:….जब जवानों ने बाथरूम का दरवाजा खोला…मचा हड़कम्प….बाथरूम के पाइप में फंदा लगाकर की आत्महत्या…..हफ़्ते भर पहले ही लौटे थे छुट्टी मनाकर...जाँच में जुटी पुलिस…….

CG इंस्पेक्टर ने की खुदकुशी:….जब जवानों ने बाथरूम का दरवाजा खोला…मचा हड़कम्प….बाथरूम के पाइप में फंदा लगाकर की आत्महत्या…..हफ़्ते भर पहले ही लौटे थे छुट्टी मनाकर...जाँच में जुटी पुलिस…….

.......
सुकमा-जिले में नक्सल मोर्चे पर तैनात कोबरा 206 ए बटालियन के इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत जवान ने की आत्महत्या थाना चिंतागुफा के अंर्तगत बुरकापाल कैंप में कोबरा 206 ए कंपनी में तैनात इंस्पेक्टर वालगं पिता कायलेग निकेन उम्र 37 वर्ष है ग्राम दीमापुर तहसील दिमापुर थाना ईस्ट राज्य नागालैंड का निवासी है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक इंस्पेक्टर वालगं की तैनाती कोबरा 206 ए कंपनी में दिनांक 07.12.2021 को सीआरपीएफ 37 बटालियन से हाल में तैनाती हुआ था।

 

कल दिनांक 30.12.2021 को रात्रि लगभग 08:50 बजे कैम्प परिसर में स्थित शौचालय में शव गमछे के फंदा से लोहे के पाइप में लटके होने की जानकारी मिलते ही साथी जवानों ने द्वारा शौचालय का दरवाजा खोल कर इलाज के लिए निकटम फील्ड अस्पताल सीआरपीएफ चिंतलनार ले जाया गया। 

जहां सीआरपीएफ के डॉक्टर द्वारा वालागं की मृत्यु होने की पुष्टि की गई जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आज दिनांक 31.12.2021 को चिंतागुफा थाना प्रभारी अशोक यादव द्वारा मर्ग पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को जिला अस्पताल सुकमा।पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।पोस्टमार्टम पश्चात कोबरा 206 ए कंपनी को इंस्पेक्टर वालांग के शव को उनके गृह राज्य नागालैंड भेजने हेतु प्रदाय किया गया।

घटना की पुष्टि पुलिस अधिक्षक ने करते हुए कहा कि घटना की जांच चिंतागुफा थाना प्रभारी अशोक यादव वा टीम द्वारा की जा रही है और इंस्पेक्टर वालागं की मृत्यु के संबंध में मोबाइल जप्त कर बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।