Suhagrat News : धूमधाम से हुई शादी पर फिर सुहागरात पर खुला पत्नी का राज़, पुलिस के पास पहुंचा दूल्हा...

Suhagrat News: Married to bride, then wife's secret revealed on wedding night, glimpse reached police... Suhagrat News: After a pompous marriage, the wife's secret got revealed again on the wedding night, the groom went to the police...

Suhagrat News : धूमधाम से हुई शादी पर फिर सुहागरात पर खुला पत्नी का राज़, पुलिस के पास पहुंचा दूल्हा...
Suhagrat News : धूमधाम से हुई शादी पर फिर सुहागरात पर खुला पत्नी का राज़, पुलिस के पास पहुंचा दूल्हा...

Suhagrat News : 

 

नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति ने सुहागरात पर पत्नी के चरित्र पर शक कर उसे जमकर प्रताड़ित किया. पीड़िता का आरोप है कि विवाद शादी के समय से ही शुरू हो गया था. ससुराल वालों ने फेरों के होने से पहले ही कार की डिमांड कर दी थी. किसी तरह से विदाई हुई और वो पति के साथ गुजरात चली गई. (Suhagrat News) 

पीड़िता ने बताया कि गुजरात पहुंचकर उसे पता चला कि उसके पति का किसी महिला के साथ अवैध संबंध हैं और एक बच्चा भी है, जिसे देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. जब उसने इसका विरोध किया और पूछा की झूठ बोलकर उससे शादी क्यों की गई. इस पर विवाद बढ़ गया और मारपीट कर उसे ससुराल से बाहर निकाल दिया. फिर वह महिला थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती बताई. (Suhagrat News) 

पति समेत 6 ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज 

महिला की तहरीर पर महिला थाना पुलिस ने 6 ससुराल वालों के खिलाफ 420, 307 समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और मामले की जांच में जुटी है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी शादी 26 जून 2023 को हरदोई में हुई थी. विदाई के वक्त ससुराल वालों ने कार की डिमांड की. रिश्तेदारों के मनाने पर किसी तरह विदाई हुई. ससुराल पहुंचकर कम दहेज देने का ताना मारने लगे.  (Suhagrat News) 

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि सुहागरात पर पति ने मेरे चरित्र पर शक किया और उसे मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Suhagrat News)