Success Story : डिप्लोमा कर इस शख्स ने बदल डाली अपनी पूरी जिंदगी, फसलों की बजाय फलों की खेती से कमा रहे मुनाफ़ा, हो रही लाखों की कमाई...

Success Story: This person changed his whole life by doing diploma, earning profits from fruit farming instead of crops, earning lakhs... Success Story : डिप्लोमा कर इस शख्स ने बदल डाली अपनी पूरी जिंदगी, फसलों की बजाय फलों की खेती से कमा रहे मुनाफ़ा, हो रही लाखों की कमाई...

Success Story : डिप्लोमा कर इस शख्स ने बदल डाली अपनी पूरी जिंदगी, फसलों की बजाय फलों की खेती से कमा रहे मुनाफ़ा, हो रही लाखों की कमाई...
Success Story : डिप्लोमा कर इस शख्स ने बदल डाली अपनी पूरी जिंदगी, फसलों की बजाय फलों की खेती से कमा रहे मुनाफ़ा, हो रही लाखों की कमाई...

Success Story:

 

नया भारत डेस्क : हमारे देश में नई पीढ़ी धीरे-धीरे उद्यानिकी की तरफ अग्रसर हो रही है. ये पढाई के साथ-साथ टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कुछ अलग कर रहे है. इसका उदाहरण हैं मध्य प्रदेश के खरगोन के रवि पाल. उनके परिजन पारंपरिक खेती करते थे, मगर रवि ने उद्यानिकी (Horticulture) फसलों में हाथ आजमाए और उनके इस प्रयास ने सब कुछ बदल दिया. फिलहाल उनके उत्पाद को बड़ा बाजार तो मिला ही है, साथ में मुनाफा भी खूब हो रहा है. खरगोन जिले के कसरावद जनपद के टिगरिया गांव के रवि पाल ने नई सोच और शासन के संसाधन व प्रशासन के मार्गदर्शन से उद्यानिकी फसलों के एक स्थापित युवा किसान बनकर उभरे हैं. (Success Story)

बात कोरोना से पहले 2015-16 की है. रवि के पिता वल्लभ ने अपने बेटे को पूरा काम सौंप दिया. एग्रीकल्चर में छत्तीसगढ़ से डिप्लोमा करने वाले रवि अपने पिता के भरोसे पर खरे उतरे. रवि ने उद्यानिकी फसलों की शुरुआत करते हुए पहले खरबूजे और तरबूज से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने केले और पपीते का प्रयोग किया, जो आज उनके लिए बड़े फायदेमंद साबित हो रहे हैं. (Success Story)

फलों की खेती से अच्छा मुनाफा :

रवि पाल बताते हैं कि पारंपरिक खेती छोड़ने के बाद पूरी तरह उद्यानिकी फसलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा तो परिवार के लोगों ने सहयोग दिया. केले (Banana) और पपीते (Papaya) निमरानी औद्योगिक नगर की कंपनी ने एक्सपोर्ट किया जिससे उन्हें बड़ा बाजार मिला. साथ ही खरबूजे और तरबूज निमाड़ सहित उज्जैन के व्यापारियों की दिलचस्पी ने उनका काम आसान कर दिया. अब हाथों हाथ अच्छे दाम के साथ फल बिक जाते हैं. पारंपरिक खेती की तुलना में फलों की खेती से अच्छा मुनाफा होने लगा है. (Success Story)

PMKSY स्कीम का उठाया फायदा : 

उद्यानिकी विभाग के उप संचालक के.के गहरवाल ने बताया कि पहले तो रवि को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से 2015-16 में 0.8 हेक्टेयर में ड्रिप सिंचाई (Drip Irrigation) में 56,000 रुपये की सब्सिडी मिली. फिर निरंतर विभाग के संपर्क में आने पर मार्गदर्शन दिया गया. आज ढाई एकड़ में खरबूज और इतने ही रकबे में तरबूज के साथ 2.5 एकड़ में केला और पपीता लगा है. (Success Story)