Stomach Cleansing Juice : पेट की सभी बीमारियों का खात्मा करेगी ये 3 नेचुरल जूस, आंत की गंदगी, कब्ज और गैस से मिलेगा छुटकारा, आज ही से पीना शुरू करें ये सुपरनेचुरल जूस...
Stomach Cleansing Juice: These 3 natural juices will eliminate all stomach diseases, you will get rid of intestinal dirt, constipation and gas, start drinking this supernatural juice from today itself... Stomach Cleansing Juice : पेट की सभी बीमारियों का खात्मा करेगी ये 3 नेचुरल जूस, आंत की गंदगी, कब्ज और गैस से मिलेगा छुटकारा, आज ही से पीना शुरू करें ये सुपरनेचुरल जूस...




Stomach Cleansing Juice :
नया भारत डेस्क : कब्ज और गैस होने से दिनभर खीज होती रहती है. दरअसल, पेट की गंदगी के लिए हानिकारक बैक्टीरिया जिम्मेदार होते हैं. दिक्कत यहीं से शुरू हो जाती है. 3 नेचुरल जूस आंत की गंदगी साफ कर देंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में… (Stomach Cleansing Juice)
अगर भोजन में फाइबर की मात्रा ज्यादा हो तो यह कब्ज और गैस की समस्या से छुटकारा दिला सकता है और पेट की गंदगी को साफ करता है. इससे गुड बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है. फाइबर की मात्रा हरी सब्जी में ज्यादा होती है. पेट की गंदगी को साफ करने के लिए फ्रूट का सेवन करना चाहिए. फ्रूट में भी फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. अगर तीन तरह के जूस में से किसी एक का सेवन भी दो-तीन बार कर लिया जाए तो 10 दिन से पेट का भारीपन एक दिन में खत्म हो सकता है और आंत की गंदगी पूरी तरह से निकल सकती है. (Stomach Cleansing Juice)
लेमन जूस-पेट साफ करने के लिए लेमन जूस को आप कभी भी ले सकते हैं. लेमन जूस में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी होता है जो एसिडिटी को भी खत्म कर देता है. लेमन जूस पेट में छुपे हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म कर देता है. (Stomach Cleansing Juice)
सेब का जूस- रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कई दिनों से पेट साफ नहीं हो रहा है तो आप सेब के जूस का सेवन कर सकते हैं. कई अध्ययनों में साबित हो चुका है कि सेब का जूस गट डिटॉक्स के लिए बेहद फायदेमंद है. सेब का जूस पीने के बाद तेजी से पेट साफ हो जाएगा. (Stomach Cleansing Juice)
वेजिटेबल जूस- रिपोर्ट के मुताबिक, पेट को साफ करने के लिए बेजिटेबल जूस बहुत फायदेमंद है. बेजिटेबल जूस में फूलगोभी, ब्रोकली, पालक, टमाटर, गाजर, बंद गोभी, लौकी, करेला आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. (Stomach Cleansing Juice)