Vastu Tips : नल से पानी टपकना होता है अशुभ, आर्थिक हानि का बन सकता है कारण, तुरंत करें चेंज...

Vastu Tips: Dripping water from tap is inauspicious, can cause financial loss, make changes immediately... Vastu Tips : नल से पानी टपकना होता है अशुभ, आर्थिक हानि का बन सकता है कारण, तुरंत करें चेंज...

Vastu Tips : नल से पानी टपकना होता है अशुभ, आर्थिक हानि का बन सकता है कारण, तुरंत करें चेंज...
Vastu Tips : नल से पानी टपकना होता है अशुभ, आर्थिक हानि का बन सकता है कारण, तुरंत करें चेंज...

Vastu Tips :

 

नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र में घर से जुड़ी हर चीज के बारे में नियम बताया गया है, और टपकते हुए नल से जुड़े भी नियम है. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. अगर आपके घर का नल टूट रहा है और आप उसे ठीक नहीं करा रहे हैं तो समझ लें कि ये बहुत अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक एनर्जी आती है और आर्थिक स्थिति भी खराब होती है. वास्तु के अनुसार टपकते नल धन हानि का संकेत होते हैं. आज हम जानते हैं टपकते नल से होने वाली हानि. (Vastu Tips)

धन की फिजूलखर्ची होती है

जिन लोगों के घर में पानी के नल टपकते रहते हैं उनके घर में धन की फिजूलखर्ची होती है. कोई ना कोई ऐसे खर्चे आ जाते हैं अनुरूप उम्मीद भी नहीं होती. ऐसे में जरूरी है कि उन्हें ठीक करवा लें. पानी के नल टपकना वास्तु दोष का एक बड़ा कारण हैं. इससे धन हानि होती है. (Vastu Tips)

धन भी बह जाता है पानी की तरह

कई बार घर के बर्तनों में या फिर रसोई में नल टपकने की समस्या सामने आती है. लेकिन लोग इसे बाद में ठीक करवाएंगे बंद कर देते हैं तो वो बहुत बड़ी गलती करते हैं. वास्तु में ऐसा माना जाता है कि धन भी ठीक पानी की तरह बहने लगता हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक रहे तो तुरंत नल ठीक करवा लें. (Vastu Tips)

किचन का नल टूटना बहुत ही अशुभ होता है

वैसे तो हर नल टपकाना अशुभ माना जाता है. लेकिन किचन का नल टपकना बहुत ही ज्यादा अशुभ होता है. इसके पीछे का कारण यह होता है कि, किचन में अग्नि का वास होता है और जब ऐसी जगह पर पानी का नल टपकता है तो यह धन हानि का बहुत बड़ा कारण होता है. (Vastu Tips)