Reliance Jio : Jio ने लॉन्च किया अपना 11 महीने तक चलने वाला ये गजब का प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, साथ ही OTT प्लेटफार्म पर भी मिलेगा छुट...
Reliance Jio: Jio has launched its amazing plan that lasts for 11 months, will get unlimited data and calling, as well as discounts on OTT platform. Reliance Jio : Jio ने लॉन्च किया अपना 11 महीने तक चलने वाला ये गजब का प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग, साथ ही OTT प्लेटफार्म पर भी मिलेगा छुट...




Jio Recharge offer :
नया भारत डेस्क : आज हम आपके लिए ऐसा ही एक सस्ता जियो प्रीपेड प्लान ढूंढकर निकालकर लाये हैं. यह प्लान 895 रुपये का है. इसकी खूबी इसमें मिलनेवाली लंबी वैलिडिटी है. आइए जानते हैं जियो के 895 प्लान के साथ मिलनेवाले बेनिफिट्स के बारे में : (Jio Recharge offer)
जियो के इस प्लान में 28 दिन के 12 साइकिल वाले प्लान यूजर्स को मिलते हैं. तो इसका मतलब यह कि कुल मिलाकर आपको इस रीचार्ज प्लान के साथ 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. 11 महीनों तक चलनेवाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर 28 दिनों के लिए 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और यह प्लान सब्सक्राइब करनेवाले को ऐसे ही 12 बार बेनिफिट मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 28 दिन के लिए 50SMS मिलते हैं. इसके अलावा प्लान में जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है. (Jio Recharge offer)
अगर आप भी जियो का यह प्लान रीचार्ज कराने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको पहले ही बता दें कि यह Jio Phone यूजर को ही मिलेगा. अन्य स्मार्टफोन यूजर इस प्लान की सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं.
Reliance Jio Rs. 186 Recharge Plan :
JioPhone के 186 रुपये वाले प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें रोज 1GB का डेटा मिलता था. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS की सुविधा मिलती है. (Jio Recharge offer)
Reliance Jio Rs. 222 Recharge Plan :
JioPhone के 222 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में रोज 2GB का डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं. (Jio Recharge offer)