State Bank of India RD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की नई आरडी स्कीम, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जाने डिटेल...

State Bank of India RD Scheme: SBI has started a new RD scheme for senior citizens, getting huge interest, know the details... State Bank of India RD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की नई आरडी स्कीम, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जाने डिटेल...

State Bank of India RD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की नई आरडी स्कीम, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जाने डिटेल...
State Bank of India RD Scheme : SBI ने सीनियर सिटीजन के लिए शुरू की नई आरडी स्कीम, मिल रहा है तगड़ा ब्याज, जाने डिटेल...

State Bank of India RD Scheme :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप अपना पैसा कहीं सुरक्षित रखना चाहते हैं और साथ में उसे बढ़ते हुए भी देखना चाहते हैं तो एसबीआई की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम आपके काम आ सकती है. इस स्कीम में आपको 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिकतम ब्याज 7.50 फीसदी का है. रिकरिंग डिपॉजिट या आरडी अधिकतम 10 साल तक के लिए खुलवाई जा सकती है. एसबीआई सरकारी बैंक है और भारत के सबसे सुरक्षित बैंकों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसलिए यहां पैसा डूबने का कोई डर नहीं है. (State Bank of India RD Scheme)

इतनी सुरक्षा के साथ आपको बैंक से अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है. अलग-अलग टेन्योर के लिए बैंक ब्याज दर भी अलग-अलग है. इसमें आम लोगों के अधिकतम ब्याज दर 6.80 फीसदी है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7.50 फीसदी है. इसमें आप 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. रिकरिंग डिपॉजिट में आपको हर महीने पैसा जमा करना होता है. आप 1 से 10 साल के बीच का टेन्योर अपनी आरडी के लिए चुन सकते हैं. (State Bank of India RD Scheme)

कितना मिल रहा है ब्याज?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आरडी की सुविधा दी जाती है, जिसमें ग्राहकों को अच्छे ब्याज का फायदा मिलता है. एसबीआई रिकरिंग डिपॉजिट पर ग्राहकों को 6.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें सीनियर सिटीजन्स को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. (State Bank of India RD Scheme)

अलग-अलग अवधि के लिए करा सकते हैं आरडी

आपको बता दें बैंक ग्राहकों को मैक्सिमम 10 साल की अवधि के लिए आरडी करवाने का मौका दे रहा है. एसबीआई सरकारी बैंकों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. आप अपनी सुविधा के हिसाब से अलग-अलग टेन्योर के लिए आरडी करा सकते हैं. (State Bank of India RD Scheme)

100 रुपये हर महीने से भी कर सकते हैं शुरू

खास बात यह है कि इस स्कीम में आप 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं. इसके साथ ही इसमें आपको हर महीने पैसा जमा करना होता है. आप 1 साल से लेकर के 2 साल तक की अवधि की भी आरडी करा सकते हैं. (State Bank of India RD Scheme)

कैसे मिलेगा 55,000 रुपये का ब्याज?

अगर आपको 55000 रुपये ब्याज चाहिए तो आपको हर महीने 5000 रुपये की आरडी करानी होगी. इसके साथ ही इसमें आपको 5 साल की अवधि की आरडी करानी होगी. इस पर आपको बैंक की तरफ से 6.5 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. हर साल कंपाउंड होते हुई रकम पर ब्याज भी बढ़ेगा और आपको 5 साल बाद 54,957 रुपये का ब्याज मिलेगा. (State Bank of India RD Scheme)

किस अवधि पर कितना मिलेगा ब्याज

>> 1 से लेकर 2 साल से कम की आरडी पर सामान्य नागरिक को 6.80 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ नागरिक को 7.30 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
>> 2 साल से अधिक और 3 साल से कम की आरडी पर सामान्य नागरिक को 7 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
>> 3 साल से अधिक और 5 साल से कम की आरडी पर सामान्य नागरिक को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
>> 5 साल से लेकर 10 साल तक की आरडी पर सामान्य नागरिक को 6.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.