सांसे रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मारी बाज़ी.... दीपक चाहर भी नहीं बदल पाए टीम इंडिया की किस्मत.... साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में किया भारत का क्लीन स्वीप.... 4 रनों से तीसरा वनडे जीतकर भारत का सूपड़ा किया साफ......

सांसे रोक देने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने मारी बाज़ी.... दीपक चाहर भी नहीं बदल पाए टीम इंडिया की किस्मत.... साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में किया भारत का क्लीन स्वीप.... 4 रनों से तीसरा वनडे जीतकर भारत का सूपड़ा किया साफ......

...

डेस्क। मेजबानों के हाथों पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम राहुल का आखिरकार रविवार को आखिरी वनडे मुकाबले में 4 रन से हार के साथ ही सीरीज में सूपड़ा  साफ भी हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे में चार रन से हरा दिया। तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इससे पहले अफ्रीकी टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 287 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 49.2 ओवर में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने इसी के साथ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। एक वक्त टीम इंडिया ने 223 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। 

उसके बाद दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली और भारतीय टीम को मैच में वापस लाए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई। 278 रन पर उनका विकेट गिरा और टीम इंडिया की उम्मीद भी खत्म हो गई। भारत की ओर से दीपक के अलावा शिखर धवन ने 61 रन और विराट कोहली ने 65 रन की पारी खेली। इस सीरीज को मिलाकर दोनों टीमों के बीच कुल 14 वनडे सीरीज खेली गई हैं। इसमें से दक्षिण अफ्रीका ने छह सीरीज जीती हैं। वहीं, आठ सीरीज पर भारत का कब्जा रहा है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के मैदान पर इस सीरीज को मिलाकर छह वनडे सीरीज खेली हैं। इसमें से चार सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि भारत का एक सीरीज पर कब्जा रहा। टीम इंडिया ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया था। केएल राहुल की कप्तानी टीम इंडिया की यह लगातार चौथी हार है। इन तीन वनडे से पहले राहुल ने जोहानिसबर्ग में हुए दूसरे टेस्ट में भी कप्तानी की थी और उसमें भी हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर यह भारतीय टीम की यह छह मैचों में लगातार पांचवीं हार है। पहले टेस्ट में जीतने के बाद टीम इंडिया को अगले पांचों में हार ही मिली है।

दोनों टीमों पर गौर फरमा लीजिए: 

दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. जानेमन मलान 3. क्विंटन डिकॉक 4. एडेन मार्कराम 5. रैसी वॉन डेर डुसेन 6. डेविड मिलर 7. एंडिले फेहलुकवायो 8.केशव महाराज 9. ड्वेन प्रेटोरियस 10. लुंगी एंगिडी 11. सिसांडा मगाला

भारत:  1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत 5. सूर्यकुमार यादव 6. श्रेयस अय्यर 7. जयंत यादव  8. प्रसिद्ध कृष्णा 9. दीपक चाहर 10. युजवेंद्र चहल 11. जसप्रीत बुमराह