दारोगा को नेता की धमकी VIDEO: पार्षद ने पुलिसकर्मी को दी धमकी.... 'तुम झंडा नोचोगे, हम तुम्हारा बिल्ला नोचेंगे'.... देखें VIDEO......




....
डेस्क। दारोगा को समाजवादी पार्टी के नेता ने धमकी दे डाली। कानपुर में समाजवादी पार्टी के पार्षद की दबंगई का एक वीडियो सामने आया है। बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए एसपी नेता को पुलिस ने पकड़ा था। इससे भड़के एसपी नेता ने धमकी दी कि तुम पोस्टर नोचोगे तो हम बिल्ला नोचेंगे। कल कानपुर में बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन से पहले एसपी पार्षद अर्पित यादव ने इस आरोप के साथ वहां एक पोस्टर लगा दिया कि बीजेपी ने नौबस्ता मौरंग मंडी की ये जमीन हॉस्पिटल के नाम पर खाली कराई थी लेकिन उस पर बना दिया अपना कार्यालय। जब एसपी पार्षद ऐसा कर रहे थे तभी बर्रा पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
इसी पर एसपी नेता का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गए और धमकी पर उतर आए। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में बने बीजेपी कार्यालय का उद्धाघटन करनेवाले थे। इससे पहले ही क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर अर्पित यादव ने तड़के बैनर लगा दिया। बैनर अस्पताल के बजाय बीजेपी कार्यालय बनाए जाने को लेकर था। जिसमें लिखा था, 'मौंरग मंडी खाली कराई गई पूरी जमीन पर बनना था दक्षिणवासियों के लिए अस्पताल, बना दिया गया पहले बीजेपी कार्यालय। कानपुर दक्षिणवासियों पर रहम करो।' यही नहीं कार्यालय के बाहर काले कपड़े के साथ सपा के कार्यकर्ताओं ने फोटो खिंचाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अर्पित यादव को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की। इसी दौरान अर्पित यादव की बर्रा चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा से काफी बहस हुई। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पार्टी का झंडा नोचने का आरोप लगा। बहस के दौरान ही सपा पार्षद ने दारोगा को धमकी देते हुए कहा कि अगर तुम हमारा झंडा नोचोगे तो हम तुम्हारा बिल्ला नोचेंगे। दोनों के बीच की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।