CG- पति और सास-ससुर गिरफ्तार: बाइक, फ्रिज और 5 लाख रुपए के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित... घर से निकाल दिया था बाहर... फिर हुआ ये.....

son and mother-father arrested, Chhattisgarh Crime, harassed by demanding dowry ️जांजगीर चाम्पा.️ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं सास ससुर को गिरफ्तार किया गया है. थाना बलौदा का मामला है.️ आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. प्रार्थिया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया के साथ हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी.  

CG- पति और सास-ससुर गिरफ्तार: बाइक, फ्रिज और 5 लाख रुपए के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित... घर से निकाल दिया था बाहर... फिर हुआ ये.....
CG- पति और सास-ससुर गिरफ्तार: बाइक, फ्रिज और 5 लाख रुपए के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित... घर से निकाल दिया था बाहर... फिर हुआ ये.....

son and mother-father arrested, Chhattisgarh Crime, harassed by demanding dowry

 

️जांजगीर चाम्पा.️ दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति एवं सास ससुर को गिरफ्तार किया गया है. थाना बलौदा का मामला है.️ आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया. प्रार्थिया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी शादी वर्ष 2019 में काठापाली निवासी विश्वनाथ डहरिया के साथ हिंदु रीति रिवाज से सम्पन्न हुई थी.  

 

शादी के कुछ दिन बाद ही इसके पति विश्वनाथ डहरिया, सास कमलेश बाई एवं ससुर श्रवण डहरिया दहेज में मोटर सायकल, फ्रिज एवं 500000 रूपये की मांग करते हुये इसके पति मारपीट कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताडित कर घर से निकाल दिये, मारपीट के दौरान इनके सास ससुर इनका सहयोग करते थे.

 

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 381/22 धारा 498ए34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपियों को उनके निवास स्थान में रहने की सूचना प्राप्त होने पर उनके घर में दबिश देकर आरोपी पति विश्वनाथ डहरिया, ससुर श्रवण डहरिया एवं सास कमलेश बाई सभी निवासी काठापाली डोंगरी को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया.

 

आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया. प्रकरण के आरोपी विश्वनाथ डहरिया उम्र 25 वर्ष, श्रवण डहरिया उम्र एवं कमेलश बाई उम्र को दिनांक 28.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया.