Solar Power Generator : अब बिजली बिल का टेंशन खत्म! घर ले आयें ये सस्ता सोलर पावर जनरेटर, सिर्फ इतनी है कीमत...
Solar Power Generator: Now the tension of electricity bill is over! Bring home this cheap solar power generator, the price is only this... Solar Power Generator : अब बिजली बिल का टेंशन खत्म! घर ले आयें ये सस्ता सोलर पावर जनरेटर, सिर्फ इतनी है कीमत...




Solar Power Generator :
नया भारत डेस्क : गर्मी के सीजन में कई शहरों में 3 से 4 घंटे तक बिजली कर हो जाती है. बिजली जाने से टीवी और पंखे नहीं चल पाते हैं. बिजली न होने के कारण न केवल होम एप्लायंस बंद हो जाते हैं, बल्कि बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. इसके अलावा भी लाइट न होने से आपको कई परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है. खास कर उन लोगों को जिनके घर में पावर का कोई सोर्स मौजूद नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे सोलर पावर जनरेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए अप्लायंसेज को चला सकता है. (Solar Power Generator)
इसका नाम SR Portable Solar Generator है, तो यह अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Portable Solar Generator कीमत 17,999 रुपये है. आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं. यह साइज में बेहद छोटा है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसका वडन काफी कम है और इसे कैरी करना काफी आसान है. इसे आप कहीं पर भी आसानी से फिक्स कर सकते हैं. (Solar Power Generator)
आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह नॉइस फ्री होता है और इसका एडवांस सर्किट डिजाइन इसे सुरक्षित बनाता है. अगर बात करें पावर सप्लाई की तो इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं. इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला सकते हैं और 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं. (Solar Power Generator)